28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में पिकअप व गोदाम से 249 कार्टन शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : होली के हुड़दंग के लिए मंगायी गयी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने कुढ़नी के वाजितपुर गांव में छापेमारी कर 75 लाख मूल्य की 249 कार्टन शराब जब्त की. शराब टाटा-407 पिकअप पर लदी थी, जिस जब्त कर लिया गया. जिस गोदाम […]

मुजफ्फरपुर : होली के हुड़दंग के लिए मंगायी गयी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने कुढ़नी के वाजितपुर गांव में छापेमारी कर 75 लाख मूल्य की 249 कार्टन शराब जब्त की. शराब टाटा-407 पिकअप पर लदी थी, जिस जब्त कर लिया गया. जिस गोदाम से शराब की बरामदगी हुई है,

उसे सीलबंद कर राज्यसात किये जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

होली के लिए शराब मंगाने की थी सूचना : उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को कुढ़नी के वाजितपुर में होली के मौके पर शराब मंगाये जाने की सूचना मिली थी. उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सौरभ कुमार के साथ विभाग का स्पेशल टास्क फोर्स ने वाजिदपुर गांव के राजीव कुमार उर्फ राजू के घर पर छापेमारी की. वहां लगी एक टाटा 407 पिकअप (बीआर 06जीए-7769) से 60 कार्टन शराब जब्त की. बरामद शराब हरियाणा निर्मित थी.
इसके बाद टीम ने वाजिदपुर गांव स्थित मलंग स्थान चौक के खाद व्यवसायी नंदू सिंह के गोदाम पर छापेमारी की और वहां से 189 कार्टन शराब जब्त की. बरामद शराब की कीमत 75 लाख रुपये बतायी गयी है. टीम ने गोदाम को सीलबंद कर दिया और टाटा 407 पिकअप को जब्त कर उत्पाद थाना ले आयी.
राजीव व नंदू के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा : छापेमारी के दौरान राजीव उर्फ राजू और गोदाम मालिक नंदू सिंह वहां से फरार होने में सफल हो गये. इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. राजीव उर्फ राजू पॉल्ट्री फार्म का संचालक है. पॉल्ट्री फार्म व्यवसाय के आड़ में वह काफी दिनों से विदेशी शराब के व्यवसाय को संचालित कर रहा था.
पहले भी हो चुकी है शराब की बरामदगी : होली में शराब की मांग को पूरा करने के लिए इसके व्यवसाय में लगे माफिया हरियाणा और पंजाब से लगातार शराब मंगवा कर उसे स्टोर कर रहे हैं. खुफिया, पुलिस और उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी मिल गयी थी. उत्पाद विभाग के अधिकारी जनवरी से लेकर अभी तक 946 कार्टून शराब बरामद कर चुके हैं.
29 जनवरी को गायघाट में छापेमारी कर ट्रक से 319 कार्टन शराब के साथ ही दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था. 2 फरवरी को बोचहां के सरनाथी गांव की सरपंच पति जितेंद्र राय के पॉल्ट्री फार्म में छापेमारी कर 378 कार्टन शराब, पिस्टल, चार गोली के साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें