मुजफ्फरपुर : शहर के लक्ष्मी चौक स्थित बाटा गली में मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों का ताला काट एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी पास के एक चाय दुकानदार ने मोबाइल पर तीनों दुकानदार को दी. दुकानों में चोरी की घटना के बाबत पीड़ित दुकानदारों ने ब्रह्मपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें अज्ञात चोरों को अारोपित किया है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी शुरू कर दी है.
Advertisement
ब्रह्मपुरा में तीन दुकानों से एक लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : शहर के लक्ष्मी चौक स्थित बाटा गली में मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों का ताला काट एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी पास के एक चाय दुकानदार ने मोबाइल पर तीनों दुकानदार को दी. दुकानों में चोरी की घटना के बाबत पीड़ित दुकानदारों ने […]
घटना 1. चोरी की पहली घटना विकास उर्फ कवि जी के काव्या साड़ी दुकान में हुई, जहां चोरों दुकान का शटर व शीशा को काट दुकान में घुस गया. दुकान के भीतर काउंटर को ताड़ उसमें रखे 20 हजार नकदी और 40 हजार की कीमती साड़ी की चोरी कर ली. कवि जी ब्रह्मपुरा के ही रहने वाले हैं. मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे.
घटना 2. दिलीपजी के मनोहर मेडिकल हॉल में चारों ने दुकान का शटर काट उसमें रखें 15 हजार नकदी और 20 हजार रुपये की खुदरा दबाई की चोरी कर ली. दिलीपजी मोतीझील के रहने वाले हैं. मंगलवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर मोतीझील आये थे.
घटना 3 : मो मुस्लिम की खैनी दुकान का चोरों ने दुकान का ताला काट उसके काउंटर में रखे सात हजार रुपये नकदी और करीब आठ हजार रुपये की खुदरा समानों की चोरी कर ली. मो मुस्लीम मुशहरी थाने के मनिका गांव के रहने वाले हैं. वह शहर में हाउसिंग बोर्ड एरिया में किराये की मकान में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement