मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में स्मैक कारोबार के विवाद में मंगलवार को दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. पैसे के लेनदेन के विवाद में लाठी-डंडे के साथ लोग एक- दूसरे से उलझ गये. विवाद बढ़ने पर एक गुट ने फायरिंग भी कर दी. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की बतायी जा रही है. गोलीबारी की घटना के बाद मोहल्ले में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी.
Advertisement
स्मैक कारोबार के विवाद में तीन राउंड फायरिंग घटना शुक्ला रोड की
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में स्मैक कारोबार के विवाद में मंगलवार को दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई. पैसे के लेनदेन के विवाद में लाठी-डंडे के साथ लोग एक- दूसरे से उलझ गये. विवाद बढ़ने पर एक गुट ने फायरिंग भी कर दी. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की बतायी […]
स्मैक कारोबार के
सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर नगर और मिठनपुरा थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, केस के भय से दोनों गुट मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गुट का युवक यहां स्मैक की पुड़िया बेचने का काम करता है. दूसरे गुट के कुछ युवक पुड़िया खरीदने आया था. पैसे को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. खरीदारी करनेवाले युवक के गुट कमजोर पड़ने के बाद फायरिंग करने लगा. उसने तीन राउंड फायरिंग की. गोली की आवाज सुन कर लोग जब तक वहां पहुंचे, तो दोनों गुट के लोग वहां से फरार हो गये.
लोगों के जुटने के बाद फायरिंग करनेवाला गुट हुआ फरार
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
शुक्ला रोड में मारपीट की बात सामने आयी है. गोलीबारी की घटना के संबंध में शाम तक दोनों पक्षों में से किसी गुट ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
केपी िसंह, नगर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement