13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टक्कर लगने पर जदयू नेता ने चलायी थी गोली!

मुजफ्फरपुर : एक सप्ताह पूर्व नगर थाने के मोतीझील फ्लाइओवर पर जदयू नेता भूषण झा व बाइक सवार दो युवकों के बीच हुए तकरार में चली गोली के मामले में नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार की देर रात उक्त घटना में शामिल एक युवक सरफराज उर्फ लालू एकाएक नगर थाना पहुंच उनके विरुद्ध गोलीबारी […]

मुजफ्फरपुर : एक सप्ताह पूर्व नगर थाने के मोतीझील फ्लाइओवर पर जदयू नेता भूषण झा व बाइक सवार दो युवकों के बीच हुए तकरार में चली गोली के मामले में नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार की देर रात उक्त घटना में शामिल एक युवक सरफराज उर्फ लालू एकाएक नगर थाना पहुंच उनके विरुद्ध गोलीबारी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस लालू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं उसके दिये गये शिकायती आवेदन की भी छानबीन शुरू कर दी है.
28 जनवरी को हुई थी घटना . एक सप्ताह पूर्व 28 जनवरी की शाम करीब 6.40 में जदयू नेता भूषण झा व बाइक सवारबाइक सवार एक युवक घायल भी हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही वहां नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी थी. पुलिस को भूषण झा ने एक लिखित आवेदन भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टेशन रोड स्थित एक होटल में अपने व्यावसायिक सहयोगियों से बातचीत कर कलमबाग चौक सीए से मिलने जा रहे थे. मोतीझील पुल पर बाइक सवार दो युवकों उनकी बीएमडब्ल्यू गाड़ी को घेर उसपर गोलीबारी कर दी थी. इसके बाद उन्होंने भी अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलायी. जबाबी गोलीबारी के बाद दोनों युवक अपने बाइक से फरार हो गये थे. उनके शिकायती आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
माड़ीपुर व जूरन छपड़ा में कराया था इलाज
गोलीबारी में घायल युवक को माड़ीपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. वहां से रेफर करने के बाद उसके जूरन छपरा की एक महिला डेंटिस्ट के यहां ऑपरेशन कर गोली निकाले जाने की बात सामने आयी थी. सीसीटीवी कैमरे में घायल युवक और उसको इलाज के लिए भरती करानेवाले युवकों की तसवीर भी कैद हो गयी थी. पुलिस दोनों अस्पताल के चिकित्सक से बयान भी लिया था.
बाइक में ठोकर लगने के बाद मारपीट व गोलीबारी का लगाया आरोप
पुलिस इस घटना में शामिल बाइक सवार जिन युवकों को तलाश रही थी,उसमें से एक काजीमुहम्मदपुर के छाता चौक का सरफराज उर्फ गुड्डु शुक्रवार की देर रात एकाएक नगर थाने पर पहुंच पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में उसने जदयू नेता पर ही गोलीबारी कर बाइक पर सवार एक अन्य युवक माड़ीपुर के गुड्डु को घायल कर देने की बात कहीं है. आवेदन में उसने कहा है कि घायल युवक माड़ीपुर का गुड्डु ग्रील निर्माण का कारोबार करता है.

उसे अपने घर में ग्रिल लगवाना था. इसलिए शनिवार को उसने उसे फोन कर बुलाया तो वह कंपनीबाग में होने की बात कह वहां पहुंच अपने बाइक से ले चलने की बात कहीं थी. उसके बुलाने पर लालू कंपनीबाग पहुंच उसे अपने साथ लेकर छाता चौक लौट रहा था. मोतीझील पुल पर भूषण झा अपने बीएमडब्ल्यू कार से उसकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिये और कार रोक गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दो-चार थप्पड़ भी लगा दिया. इससे आक्रोशित होकर गुड्डू अपने कमर से बेल्ट निकाल उन पर भी चला दिया. इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठ गये और पिस्टल निकाल गोलीबारी शुरू कर दी. गोली गुड्डू के जबड़े में लगी और वह घायल हो गया. भागने के क्रम में ठाकुर नर्सिंग होम के पास उसकी बाइक एक अन्य राहगीर के बाइक से टकरा गयी. इसमें भी उसे चोट आयी. घटना के बाद घायल वह इलाज कराने जनकपुर चला गया था. वहां से लौटने के बाद केस हो जाने की बात जानकारी होने पर वह भयभीत हो गया था. लेकिन पुलिस के समक्ष अपने साथ हुए वारदात को भी सामने लाना चाहता था. इसलिए लिए शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचा गया.

पुलिस ने लिया हिरासत में
नगर थाना पुलिस उसकी शिकायती आवेदन लेने के बाद उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे गुड्डु के संबंध में पूछताछ किया. लेकिन घटना के बाद से उससे मुलाकात नहीं होने की बात पुलिस को बतायी है. पुलिस उससे घटना के साथ ही गुड्डु के ठिकानों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
मेरे िखलाफ सािजश पुिलस करे जांच
इस मामले में जदयू नेता भूषण झा ने कहा कि अब पुलिस को इस बात की भी जांच करनी चाहिए की घटना के बाद एक सप्ताह तक सरफराज उर्फ लालू किसके संरक्षण में था. हमले में घायल गुड्डु अभी भी किसके संरक्षण में छिप कर रह रहा है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक होम वर्क करने के बाद उन्हें फंसाने के उद्देश्य से सुनियोजित साजिश कर उनके ही विरोधियों ने उसे शिकायती आवेदन लेकर थाने भेजा होगा. उन पर हमला कराने में भी उक्त संरक्षणकर्ताओं का ही हाथ होगा. पुलिस अगर निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी, तो उन पर हमला करानेवाले परदे के पीछे छिपे साजिशकर्ता भी सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें