मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सेना व बैंक अधिकारी अशोक कुमार मिश्र के परिवार के बीच जमीन का विवाद मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह के पास पहुंचा. बैंक अधिकारी की पत्नी रेणु मिश्रा ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर सेना की ओर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पति के घर से बाहर रहने पर उन्हें अधिक परेशान किया जाता है. उनका कहना है कि चक्कर मैदान में जो उनका मकान है, वह मानक के आधार पर नियमों के तहत हुआ है. अपने आवेदन में उन्होंने वर्ष 2013 में तत्कालीन डीएम
के उस आदेश का हवाला भी दिया है, जिसमें कहा गया है कि चक्कर मैदान में सार्वजनिक पथ है, जो मुख्य सड़क से जुड़ी हुई है. इन सड़कों के आसपास आवासीय मकान बने हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में व्यापक लोकहित में उक्त पथों पर आवागमन बाधित करना उचित नहीं होगा. रेणु मिश्रा ने डीएम से विवाद सुलझाने की अपील की है. सेना के स्थानीय अधिकारी ने एक दिन पूर्व मकान को अवैध निर्माण करार देते हुए वरीय अधिकारी से उसे हटाने की अनुमति मांगी है.