Advertisement
घायल हमलावर की तलाश में अस्पतालों में छापेमारी
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा की गोली से घायल हमलावर के माड़ीपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराये जाने की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस वहां के सीसीटीवी का अवलोकन भी किया है. सीसीटीवी से उक्त हमलावर का फोटो प्राप्त कर पुलिस उसके सत्यापन व […]
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा की गोली से घायल हमलावर के माड़ीपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराये जाने की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस वहां के सीसीटीवी का अवलोकन भी किया है. सीसीटीवी से उक्त हमलावर का फोटो प्राप्त कर पुलिस उसके सत्यापन व तलाश में जुट गयी है.
जबरे में लगी थी गोली : शनिवार की शाम मोतीझील पुल पर जदयू नेता भूषण झा की बीएमडब्लू गाड़ी को बाइक सवार युवकों ने ओभरटेक कर रोक उन पर हमला कर दिया था. इस दौरान जदयू नेता ने भी अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसपर फायर किया था. जबाबी फायर के बाद बाइक सवार हमलावर कलमबाग चौक की ओर भागे थे. फरार होने के क्रम में ठाकुर नर्सिंग होम के पास उसकी बाइक गिर गयी थी. लेकिन वह तुरंत संभल कर चंद्रलोक चौक की ओर फरार हो गया था. घटना के बाद जांच के लिए वहां पहुंची पुलिस को तीन मिठाई के डिब्बे और खून के धब्बे मिले थे. स्थानीय लोगों से पूछताछ से हमलावर के जबरे में गोली लगने की बात सामने आयी थी.
माड़ीपुर के अस्पताल में इलाज के लिए गया था हमलावर : हमलावर के मुंह में गोली लगने की जानकारी के बाद पुलिस उसको इलाज के लिए भरती कराये जानेवाले अस्पताल के खोज में लग गयी. उसकी तलाश में अस्पतालों को खंगालने लगी. पुलिस को घायल हमलावर के माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराने की बात कराने की जानकारी हुई. पुलिस ने जब वहां छानबीन किया तो यह जानकारी हुई कि शनिवार की रात करीब 7.08 बजे घायल युवक को गोद में लेकर तीन-चार आदमी इलाज के लिए वहां ले गये थे. अस्पताल के रजिस्टर में उसने अपना नाम गुड्डू व घर ब्रह्मपुरा अंकित कराया था. अस्पताल के संचालक के वहां नहीं होने के कारण जूनियर चिकित्सकों ने प्रारंभिक चिकित्सा की. चिकित्सा के दौरान जबरे से निकल रहा खून जब बंद नहीं हुआ तो उसे जूरन छपरा के एक डेन्टिस्ट के यहां रेफर कर दिया. 7.45 में वह वहां से जूरन छपरा रोड नंबर तीन स्थित एक डेन्टिस्ट के यहां इलाज के लिए चला गया. रात के 8 बजे वह जूरन छपड़ा पहुंचा. वहां भी उसने अपना नाम गुड्डु ही दर्ज कराया,लेकिन आवासीय पता बदल कर माड़ीपुर लिखवाया.
डेन्टिस्ट ने निकाली गोली :जूरन छपड़ा की डेन्टिस्ट ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे एक्स रे कराने की राय दी. एक्स रे रिपोर्ट में उसके उपड़ी जबड़ा में गोली लगने की बात सामने आयी. रविवार के ग्यारह बजे वह फिर डेन्टिस्ट के यहां पहुंचा. जहां ऑपरेशन कर उसके जबड़े से गोली निकाली गयी. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.
माड़ीपुर के एक युवक ने कराया था भरती
उक्त अस्पताल में घायल युवक को इलाज के लिए माड़ीपुर के एक अपराधी युवक द्वारा भरती कराये जाने की बात भी पुलिस जांच में सामने आ गयी है. उसको इलाज के लिए भरती कराने के समय दस लोग अस्पताल में मौजूद थे. सीसीटीवी में सभी की तस्वीर कैद है. पुलिस घायल हमलावर व इलाज के दौरान लोगों का सत्यापन कर रही है.
शीशा खोलता तो तमाम कर देता काम
इलाज के लिए भरती घायल हमलावर वहां पहुंचे अपने साथियों से बार-बार यहीं कह रहा था कि शीशा नहीं खोलने के कारण फेल कर गये. अगर शीशा खोल देता तो काम तमाम ही कर देता. इसके बाद भी काफी कोशिश किया. गोली लगने के कारण असफल हो गये है. वह बार-बार चिकित्सकों को पीठ की जांच करने को कह रहा था. उसे पीठ में गोली लगने का शक था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement