17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों की ओट में छुपा सूरज, ठंड बढ़ी

मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके पर भारी पड़ रहा है. विदा ले चुकी सर्दी एक बार फिर वापस हो गयी है. तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होने के बावजूद बर्फीली पछुआ हवा ने परेशानी बढ़ा दी है. वैसे तो बीते 26 जनवरी की रात हुई बूंदाबांदी के बाद से […]

मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके पर भारी पड़ रहा है. विदा ले चुकी सर्दी एक बार फिर वापस हो गयी है. तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होने के बावजूद बर्फीली पछुआ हवा ने परेशानी बढ़ा दी है. वैसे तो बीते 26 जनवरी की रात हुई बूंदाबांदी के बाद से मौसम लगातार ठंडा होता चला गया़ लेकिन सोमवार को मौसम ने पूरी तरह से मिजाज बदल लिया. घने कोहरे से पूरे दिन सूरज के बादलों की ओट में छिपे रहने से मौसम सर्द हो गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर जम कर बर्फबारी होने एवं उसके पिघलने का क्रम जारी है़. उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण मैदानी क्षेत्र ठंडा होता जा रहा है़. अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पछुआ हवा से वापस लौटी कनकनी
अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
घने कोहरे ने लोगों को काफी परेशान किया़ . सुबह 5.30 बजे से धुंध गहरी होनी शुरू हुई और सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी का स्तर 20 मीटर तक गिर गया था़ कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम-सी गयी. ठंड व कोहरे के कारण सुबह घर से निकलना मुश्किल हो गया. खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पर भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर प्रभाव दिखा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण चालकों को वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोककर कोहरे के छंटने का इंतजार भी करते देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें