मुजफ्फरपुर : सदर थाने के मेथुरापुर गांव में हुए निगम कर्मी के पुत्र राजा हत्या मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात पुलिस ने कांटी, माेतीपुर और सदर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, मुख्य अभियुक्त पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी. इसके लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. राजा की हत्या के समय उसके तीनों दोस्त के घटनास्थल पर मौजूद होने के सुराग पुलिस के हाथ लगे है. पुलिस जिस हथियार से राजा की हत्या हुई थी उसकी बरामदगी को भी प्रयासरत हैं
Advertisement
गिरफ्तारी को छापेमारी
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के मेथुरापुर गांव में हुए निगम कर्मी के पुत्र राजा हत्या मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात पुलिस ने कांटी, माेतीपुर और सदर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, मुख्य अभियुक्त पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने […]
हत्याकांड में शामिल तीन में से को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं एक जो फरार है वहीं इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. बता दें कि पिछले माह मेथुरापुर निवासी निगम कर्मी का पुत्र राजा को सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिये प्रसाद हॉस्पिटल में भरती करवाया था. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर स्थित को देख पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस जांच में पता चला कि राजा भी हथियार का शौकीन था. पिस्टल लहराते हुए सेल्फी लेने के दौरान राजा को गाेली लगी थी.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर पुलिस ने चलाया अभियान
चेकिंग के दौरान दो दर्जन से भी अधिक बाइक को किया जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement