Advertisement
लॉ छात्रों को करना होगा इंतजार
28 की परीक्षा 27 को लेने का मामला बोर्ड की बैठक के एजेंडे में परीक्षा नहीं था शामिल मुजफ्फरपुर : लॉ कॉलेज के छात्रों की छूटी हुई परीक्षा के मामले में विवि अगले एग्जामिनेशन बोर्ड में निर्णय लेगा. इसके लिए अब छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. शनिवार को हुई परीक्षा बोर्ड की […]
28 की परीक्षा 27 को लेने का मामला
बोर्ड की बैठक के एजेंडे में परीक्षा नहीं था शामिल
मुजफ्फरपुर : लॉ कॉलेज के छात्रों की छूटी हुई परीक्षा के मामले में विवि अगले एग्जामिनेशन बोर्ड में निर्णय लेगा. इसके लिए अब छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. शनिवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह मामला एजेंडे में शामिल नहीं था. अगली बैठक फरवरी माह में संभव नहीं दिख रही है. छात्र शनिवार को इसकी शिकायत करने विवि में पहुंचे थे, शाम को विवि में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक भी हुई थी, लेकिन विवि में किसी भी अधिकारी से छात्रों की मुलाकात नहीं हाे सकी थी.
एलएलबी फर्स्ट ईयर के छात्रों ने बताया था कि एलएलबी के सेकेंड पेपर संवैधानिक विधि की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी को फर्स्ट सीटिंग में होनी थी, लेकिन विवि ने अचानक 27 जनवरी को सेकेंड सीटिंग में परीक्षा ले ली. इसकी सूचना तक छात्रों को नहीं दी गयी.
छात्रों ने बताया कि 24 जनवरी को एडमिट कार्ड कॉलेज की आेर से जारी किया गया, लेकिन वहां भी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम नहीं बताया गया. इस वजह से सौ से अधिक छात्रों की परीक्षा छूट गयी थी. उधर, प्रॉक्टर ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. इसकी सूचना कॉलेज को दी गयी थी. लेकिन छात्राें को इसकी जानकारी नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement