28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेश्वर रेलवे ब्रिज के पास हुई घटना घटनास्थल पर पहुंची पुिलस व जुटी भीड़.

इधर, मुजफ्फरपुर में जदयू नेता पर फायरिंग मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर शनिवार की शाम करीब सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता भूषण झा की कार को ओवरटेक कर उन पर फायरिंग कर दी. इस बीच अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. जदयू नेता ने जवाबी […]

इधर, मुजफ्फरपुर में जदयू नेता पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर शनिवार की शाम करीब सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता भूषण झा की कार को ओवरटेक कर उन पर फायरिंग कर दी. इस बीच अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. जदयू नेता ने जवाबी कार्रवाई करते हुए
इधर, मुजफ्जफरपुर में जदयू…
फायरिंग शुरू की, तो दोनों अपराधी कलमबाग चौक की ओर भागने लगे. इसके बाद वह शोर मचाते हुए उनका पीछा करने लगे. भागने के क्रम में एक अपराधी ठाकुर नर्सिंग होम के समीप बाइक से गिर गया. लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण एक अपराधी पैदल चंद्रलोक चौक की ओर भाग गया. वहीं, दूसरा बाइक सवार अपराधी पंखा टोली की ओर फरार हो गया. जदयू नेता पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इसके बाद अपराधियों का सुराग जुटाने के लिये सरैयागंज टावर स्थित सीसीटीवी के कंट्रोल रूम जाकर फुटेज खंगाला. जिसमें एक बाइक सवार संदिग्ध को देखा गया है. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि वह शनिवार की शाम स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल से निकल कर अपनी बीएमडब्लू कार से कलमबाग चौक स्थित सीए एके सिंह से मिलने जा रहा था. इस बीच मोतीझील ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके उनका कार रूकवाया. उसके बाद एक अपराधी बाइक से उतर कर पिस्टल की बट से कार का शीशा तोड़ना चाहा. लेकिन शीशा मजबूत होने के कारण टूट नहीं पाया. इसके बाद अपराधियों ने सामने से उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन कार का शीशा नहीं टूटा. इसके बाद जदयू नेता ने अपने पिस्टल से अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वे अपनी जान बचाकर कलमबाग चौक की ओर भागने लगे. जहां ठाकुर नर्सिंग होम के समीप एक अपराधी बाइक से गिर गया. लेकिन ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण एक चंद्रलोक चौक तो दूसरा पंखा टोली की ओर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें