नयी सुबह कैंसर फाउंडेशन, रोटरी आम्रपाली व इनर ह्वील क्लब की ओर से आयोजन
मुजफ्फरपुर : नयी सुबह कैंसर फाउंडेशन, रोटरी आम्रपाली व इनर ह्वील क्लब की ओर से बुधवार को एमएसकेबी में स्तन कैंसर जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ शोभना चंद्रा ने महिलाओं में होने वाले कैंसर की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर देश में महिलाओं के कैंसर में पहले स्थान पर है. पहले यह 50 से अधिक उम्र की महिलाओं को होता था, लेकिन अब 48 फीसदी रोगी 50 से कम उम्र की हैं. इसका कारण कैंसर जागरूकता की कमी है. नयी सुबह कैंसर फाउंडेशन इसके लिए अभियान चला रहा है. डॉ अर्चना अनुपम ने स्तन कैंसर के कारणों की चर्चा की.
उन्होंने खानपान में कमी व व्यायाम का अभाव बताया. डॉ रश्मिता ने स्तन कैंसर के लक्षण व खुद से परीक्षण की विधि बतायी. डॉ प्रियंका त्रिपाठी ने बीमारी से बचाव के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि 35 वर्ष के बाद महिलाओं को स्वयं परीक्षण के अलावा मेमोग्राफी भी कराना चाहिए. डॉ प्रभात सिन्हा ने कैंसर मरीजों की शारीरिक व मानसिक पीड़ा का वर्णन किया. संचालन डॉ प्रियंका त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर डॉ पूनम वर्मा, डॉ प्राची, डॉ मंजू ओझा, मनीषा सिन्हा, शाहिद अफरीदी व कौशल्या लाहौरी मुख्य रूप से मौजूद थीं.