मुजफ्फरपुर : रेलवे ट्रैकों पर आतंकी व नक्सली घटनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन को खुफिया व रेल पुलिस ने अलर्ट किया है. रात में बिना पायलट इंजन या मालगाड़ी को चलाये बगैर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर मनाही की गयी है. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के साठाजगत
Advertisement
रात में बगैर पायलट इंजन के नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
मुजफ्फरपुर : रेलवे ट्रैकों पर आतंकी व नक्सली घटनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन को खुफिया व रेल पुलिस ने अलर्ट किया है. रात में बिना पायलट इंजन या मालगाड़ी को चलाये बगैर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर मनाही की गयी है. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के साठाजगत के आसपास रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड पिलर […]
के आसपास रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड पिलर रख ट्रेन दुर्घटना की साजिश नाकाम के बाद रेल एसपी बीएन झा ने अलर्ट जारी कर दिया है. एसपी ने मुजफ्फरपुर रेल जिला के अंतर्गत आनेवाले सोनपुर मंडल के अलावा समस्तीपुर व बनारस रेल मंडल के डीआरएम को भी पत्र लिखा है.
ट्रैकों की निगरानी में लगाएं अधिक कर्मचारी. रेल एसपी के डीआरएम को अलर्ट जारी करते हुए ट्रैकाें की निगरानी में अधिक से अधिक कर्मियों को लगाने का सुझाव दिया है. वहीं 13 जिले की रेल पुलिस को पुल-पुलिया पर ट्रैकों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है.
मिथिला एक्सप्रेस के रद्द होने पर यात्रियों का हंगामा.
कुहासे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ रहा है. मंगलवार को हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस अप एवं डाउन दोनों ट्रेनें रद्द रहीं. इस कारण सुबह में मोतिहारी रूट पर जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर में तब हुई, जब अचानक ट्रेन रद्द होने की सूचना के बाद यात्री आक्रोशित हो गये. टिकट रद्द कराने से पहले यात्री स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व पूछताछ काउंटर के सामने हल्ला-हंगामा शुरू कर दिये.
बाद में एसएस ने जब बोर्ड से ट्रेन के रद्द होने की जानकारी दी. इसके बाद यात्री शांत होकर टिकट कैंसिल कराये. वहीं जिन यात्रियों का जाना आवश्यक था. वह एसएस से ऑर्डर करा उसी टिकट पर उस रूट के दूसरे ट्रेनों से यात्रा कर गंतव्य की ओर रवाना हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement