मुजफ्फरपुर : अंतरजातीय प्रेम विवाह कर गांव में रह रहे युवक की पिटाई कर दी़ गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. उसने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया है. युवक रून्नीसैदपुर थाने के बलीगढ गांव निवासी विजय पासवान है. रविवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. उसने मारपीट का आरोप गांव के ही गंगा चौधरी, राकेश कुमार, मनोज कुमार व नीरज कुमार पर लगाया है.
उसने बताया कि वर्ष 2016 में वह गांव के ही परीक्षण चौधरी की बेटी से प्रेम विवाह किया था. गांव में आक्रोश को देखते हुए वह बाहर रहा था. इसी दौरान पत्नी रीता देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद वह गांव में आ गया. लेकिन, लड़की के कुछ पटीदार इससे आक्रोशित थे. इसका बदला लेने के लिए उसके साथ मारपीट की़