मुजफ्फरपुर : शहरवासी चोरों के कहर से परेशान हैं. रात की बात तो दूर की रही,चोर अब दिन में भी लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मंगलवार की दोपहर मिठनपुरा के जगदीशपुरी मुहल्ले के एक घर में घुस वहां से दो मोबाइल की चोरी कर ली. घर से मोबाइल की चोरी कर निकलती महिला को देख गृहस्वामी ने पीछा कर उसे पक्की सराय चौक पर खदेड़ कर पकड़ लिया. बाद में वहां पहुंची मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
मोबाइल चोरी कर भाग रही महिला को पकड़ा
मुजफ्फरपुर : शहरवासी चोरों के कहर से परेशान हैं. रात की बात तो दूर की रही,चोर अब दिन में भी लोगों का जीना दूभर कर दिया है. मंगलवार की दोपहर मिठनपुरा के जगदीशपुरी मुहल्ले के एक घर में घुस वहां से दो मोबाइल की चोरी कर ली. घर से मोबाइल की चोरी कर निकलती महिला […]
जगदीशपुरी लेन नंबर एक के संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर की महिलाएं छत पर धूप सेंक रहीं थी. इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे उसके घर में एक महिला घुस गयी. वहां से उनकी दो मोबाइल अपने झोले में रख लिया और चलते बनी. इसी बीच अपने घर में प्रवेश कर रहें संतोष कुमार उसे देख लिया. घर में निरीक्षण किया तो दोनों मोबाइल गायब थी. इसके बाद वे उक्त महिला की खोज में निकल पड़े. पक्की सराय चौक पर संतोष को देखते ही महिला ऑटो से उतर कर भागने लगी,जिसे उन्होंने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौरान वहां स्थानीय लोग भी जुट गये. महिला की धुनाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही वहां मिठनपुरा पुलिस पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया.
महिला के झोला की तलाशी लेने पर संतोष के घर से चोरी गयी दो मोबाइल के अलावे एक अन्य कीमती मोबाइल की बरामदगी हुई. पुलिस बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उक्त महिला ने अपना नाम राधा देवी और घर चंदवारा बताया है. फिलहाल वह अखाड़ाघाट स्थित एक किराये के मकान में रहने की बात बताती है.
पिस्टल दिखा कर
रुपये छीने
औराई. थाना क्षेत्र के रतवारा साधु मठ के नजदीक मंगलवार की शाम भलुरा से सोनपापड़ी बेच कर अपने घर को लौट रहे क्षेत्र के पानापुर गांव
निवासी रघुनाथ चौघरी को पिस्टल का भय दिखा कर उसके जेब से सोलह सौ रुपये लूट कर बाइक सवार फरार हो गये. बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे. रतवारा पूर्वी के सरपंच रामसुंदर राय ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement