मुजफ्फरपुर : बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बैंक की सीढ़ी पर एक युवक ने झपट्टा मार कर 12 हजार रुपये छीन लिये. घटना शहर के गोबरसही चौक स्थित एसबीआइ शाखा की है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने सदर पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान नागेंद्र कुमार ने मामले की छानबीन की. जानकारी अनुसार, सदर थाने के डुमरी गांव निवासी नागेंद्र साह की पत्नी पानवती देवी मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गोबरसही चौक स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी करने आयी थी. बैंक में एक युवक उसको फॉलो करने लगा.
पहले विश्वास में लेकर उसका स्टेटमेंट फार्म डाला. उसके बाद महिला पैसे की निकासी कर बैंक से जैसे ही बाहर निकली, सीढ़ी पर पीछे से उक्त युवक आया और झपट्टा मार कर महिला के हाथ से रुपये छीन कर भागने लगा.