मुजफ्फरपुर : वार्ड 31 के इंद्रा कॉलोनी में पोखरिया पीर से एनएच 28 की ओर से जाने वाली सड़क में जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया. जिसमें कहा कि इस मोहल्ले में नाला बना लेकिन उसे आउटलेट से नहीं जोड़ा जा सका, इस कारण हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है. मोहल्ले में दर्जनों परिवार है. जिनके घरों का पानी इसी नाले में जाता है लेकिन आगे आउटलेट जुड़ा नहीं होने के कारण रास्ते पर पानी जमा हो जाता है.
स्थानीय पार्षद राजेश दास ने बताया कि यह सड़क बनी लेकिन इसके आउटलेट को एनएच के दूसरी ओर नहीं जोड़ा जा सका. चूंकि आउटलेट निगम क्षेत्र में नहीं बल्कि सुस्ता पंचायत में पड़ता है. ऐसे में समय-समय पर निगम के स्वच्छता कर्मियों से इसकी सफाई करायी जाती है. इसे बनवाने को लेकर सांसद से मांग की गयी है. सांसद ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जायेगा.