मुजफ्फरपुर: हथौड़ी थाना क्षेत्र के बोखरा गांव मे एक पखवारे के अंदर दो महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म व बोचहां में बढ़ती हत्या के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले ने समाहरणालय पर धरना दिया. माले नेता शत्रु सहनी ने कहा कि वर्तमान शासन काल में अपराध, हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ी है. पुलिस प्रशासन का अपराधियों के साथ सांठ गांठ है.
वीरेंद्र पासवान ने कहा कि दलितों, महादलितों व अकलियतों पर जुल्म बढ़ा है. इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले माले कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. सभा के अंत में माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि ने डीएम को ज्ञापन देकर हथौड़ी व बोचहां थाना में दर्ज कांड संख्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की. सभा को माले नेता मनोज यादव, मो मुस्तफा, नागेश्वर शर्मा व सफातुन ने भी सभा को संबोधित किया.
माले नेताओं पर एफआइआर साजिश: भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने प्रेस बयान जारी कर बिहार बंद के दौरान माले नेता शत्रु सहनी व अन्य पर रेलवे पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर को राजनीतिक साजिश बताया.