छात्रों का आरोप, जान बूझकर किया गया फेल
Advertisement
बीएलआइएस प्रायोगिक परीक्षा में 100 में 58 फेल
छात्रों का आरोप, जान बूझकर किया गया फेल कहा, विवि ने निर्णय नहीं लि या, तो आंदोलन मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के बीएलआइएस सत्र 2014-15 के छात्रों का भविष्य परीक्षकों की लापरवाही से फंस गया है. 100 छात्रों में 58 छात्र प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर दिये गये हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षा विवि के […]
कहा, विवि ने निर्णय नहीं लि या, तो आंदोलन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के बीएलआइएस सत्र 2014-15 के छात्रों का भविष्य परीक्षकों की लापरवाही से फंस गया है. 100 छात्रों में 58 छात्र प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर दिये गये हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षा विवि के शिक्षकों ने ही ली थी. छात्रों ने परीक्षा सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए
भेदभाव का आरोप लगाया है. इससे छात्र काफी दिनों से परेशान हैं, लेकिन विवि प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है. इसे लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है.
किसी को 15 तो किसी को मिले 18 अंक : छात्र राजीव, अंजन, स्वाति, सोनी, चंदन कुमार, नेहा, रोबिन, खुशबू, सुजाता, प्रियंका, विकास, सोनी, राजीव आदि ने बताया कि बीएलआइएस की परीक्षा पिछले साल हुई थी. कुछ दिन पहले रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट में सभी छात्र लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. मात्र तीन-चार छात्र लिखित परीक्षा में फेल हुए थे. इस बीच जब ओवरआल रिजल्ट देखा गया, तो लगभग 58 छात्र प्रायोगिक परीक्षा में फेल पाये गये. इन छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में 12, 15 व 18 अंक मिले थे. प्रायोगिक परीक्षा विवि के ही शिक्षक ने ली थी. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में फेल करना विवि के परीक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े करता है. छात्रों ने बताया कि अगर इस मामले में विवि कोई निर्णय नहीं लेता है, तो आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement