27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ प्रचारक योगेंद्र जी का निधन

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक योगेंद्र जी के निधन से इलाके में शोक की लहर है. लीवर में इंफेक्शन के कारण लखनऊ स्थित एक अस्पताल में उनका निधन मंगलवार की सुबह हो गया. वे 68 वर्ष के थे. इनका निवास स्थान कांटी के दामोदरपुर में था. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक योगेंद्र जी के निधन से इलाके में शोक की लहर है. लीवर में इंफेक्शन के कारण लखनऊ स्थित एक अस्पताल में उनका निधन मंगलवार की सुबह हो गया. वे 68 वर्ष के थे. इनका निवास स्थान कांटी के दामोदरपुर में था. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि अबतक के सभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता के लिए चर्चित अभिभावक हमारे बीच में नहीं रहे. इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकेगी.

शोक व्यक्त करने वालों में सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा, पारू विधायक अशोक सिंह, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधायक वीणा देवी, सुरेश चंचल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अयोध्या प्रसाद, डॉ ममता रानी, डॉ तारण राय, पांडे सुशील, भोला चौधरी, मनोज नेता, प्रभात कुमार,आदर्श कुमार, हरिमोहन चौधरी, तेज नारायण शर्मा, विंदेश्वर सहनी,अशोक सहनी, प्रवीण सिंह, कमलेश कांत गिरि, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी जावेद मंसूरी आदि शामिल हैं.

नेताओं का कहना था कि सन 1979 में प्रो महेश जी के सान्निध्य में इन्होंने आरएसएस की पहली शाखा दामोदरपुर में खुलवाया था. इसके बाद एक-एक कर इन्होंने 25 से भी अधिक शाखाओं को खुलवाया. इन्होंने तृतीय वर्ग तक का प्रशिक्षण नागपुर संघ कार्यालय से लिया था. साथ ही, कई ओटीसी वर्ग में शिक्षक की भूमिका निभायी थी. बाद में ये उत्तर बिहार प्रांत में मुजफ्फरपुर कार्यवाह और 1995 से विभाग शारीरिक प्रमुख के रूप में ये कार्यरत थे. मधुमक्खी पालन में इनकी विशेष रुचि थी. स्पष्ट वक्ता के रूप जाने जाने वाले आरएसएस के प्रति समर्पित और निष्ठावान थे. प्रांत प्रचारक दिनेश जी के बेहद करीबी माने जाते थे. चुनावों मे इनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें