मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक योगेंद्र जी के निधन से इलाके में शोक की लहर है. लीवर में इंफेक्शन के कारण लखनऊ स्थित एक अस्पताल में उनका निधन मंगलवार की सुबह हो गया. वे 68 वर्ष के थे. इनका निवास स्थान कांटी के दामोदरपुर में था. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि अबतक के सभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता के लिए चर्चित अभिभावक हमारे बीच में नहीं रहे. इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकेगी.
शोक व्यक्त करने वालों में सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा, पारू विधायक अशोक सिंह, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधायक वीणा देवी, सुरेश चंचल, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अयोध्या प्रसाद, डॉ ममता रानी, डॉ तारण राय, पांडे सुशील, भोला चौधरी, मनोज नेता, प्रभात कुमार,आदर्श कुमार, हरिमोहन चौधरी, तेज नारायण शर्मा, विंदेश्वर सहनी,अशोक सहनी, प्रवीण सिंह, कमलेश कांत गिरि, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी जावेद मंसूरी आदि शामिल हैं.