18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम में मची है लूट : शर्मा

मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि निगम प्रशासन की शिथिलता के कारण शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. योजनाओं में गोलमाल हो रहा है. चुनाव नजदीक आते देख विकास योजनाओं के नाम पर […]

मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि निगम प्रशासन की शिथिलता के कारण शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. योजनाओं में गोलमाल हो रहा है. चुनाव नजदीक आते देख विकास योजनाओं के नाम पर शिलापट्ट लटकाने का खेल हो रहा है. वे मंगलवार को स्पीकर चौक स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

विधायक ने निगम की असफलता की पोल खोलते हुए कहा कि शहर में पेयजल के लिए वुडको द्वारा 99 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद भी पाइप लाइन नहीं बिछ पाया है. मास्टर नाला बनाने का काम भी अटका हुआ है. केंद्र के पैसे का निगम उपयोग करने में नाकाम रहा है. सात निश्चय के नाम पर छोटा-मोटे प्रोजेक्ट पर काम चालू कर लोगों को झांसे में रखा जा रहा है.
शहर के स्मार्ट सिटी में पिछड़ने को लेकर निगम को दोषी ठहराते हुए विधायक ने कहा कि प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी में रैंक पाने के बावजूद शहर पीछे छूट गया. एक बार फिर मौका है. हमलोगों का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि शहर का चयन स्मार्ट सिटी में हो. इसके बाद ही विकास के रास्ते खुलेंगे. इसके लिए जनप्रतिनिधि, अफसर व आम लोगों के सहयोग की जरूरत है. विधायक ने कहा कि वे इन सभी मसलों को विधानसभा में उठायेंगे. मेयर व उपमेयर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराये जाने के बारे में सीएम के बयान को सही पहल बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें