मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में सैन्य छावनी के पास बन रहे सात मकानों पर सेना को आपत्ति है. इसे लेकर नगर आयुक्त से इसकी शिकायत भी की थी. स्टेशन हेडक्वार्टर के एसएसओ ने मामले को ले प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र लिख कर भवन निर्माण को डिफेंस एक्ट, 1903 का उल्लंघन बताया है. एक्ट में सैन्य क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में निजी निर्माण कार्य पर रोक है. एसएसओ ने मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है.
पत्र की कॉपी नगर आयुक्त को भी भेजी गयी है. सात लोगों के भवन के निर्माण पर सेना को आपत्ति है. इसमें रंजीत तिवारी, संजीव कुमार, एके मिश्रा, किरण शंकर यादव, संजय कुमार, राकेश शर्मा व दीपक कुमार शामिल हैं. बताया कि संजीव कुमार के भवन निर्माण के संबंध में नगर आयुक्त को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. वहीं, नगर आयुक्त से मिल कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई है. इसी तरह रंजीत कुमार तिवारी के संबंध में गत 21 दिसंबर को एडीएम कमांडेंट व एसएसओ ने नगर आयुक्त से मुलाकात की थी.