मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही मेथुरापुर गांव में रविवार की देर शाम नगर निगम के कर्मचारी सुनील राम के 17 वर्षीय पुत्र राजा को घर से बुला कर अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर जब तक परिजन घर से बाहर निकलते उससे पहले अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन- फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए ब्रह्मपुरा के प्रसाद हॉस्पिटल में भरती करवाया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह और ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह प्रसाद हॉस्पिटल पहुंच गये.
Advertisement
निगम कर्मचारी के बेटे को पहले बुलाया घर, फिर मार दी गोली
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही मेथुरापुर गांव में रविवार की देर शाम नगर निगम के कर्मचारी सुनील राम के 17 वर्षीय पुत्र राजा को घर से बुला कर अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर जब तक परिजन घर से बाहर निकलते उससे पहले अपराधी मौके से फरार […]
इस बीच जख्मी युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंच कर नगर डीएसपी ने राजा के परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद राजा के परिजन उसे लेकर पटना निकल गये. इधर नगर डीएसपी व सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह घटनास्थल पर पहुुंच मामले की छानबीन की. जख्मी युवक का बयान नहीं दर्ज होने के कारण घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस आपसी विवाद व प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार सदर थाने के पताही मेथुरापुर निवासी सुनील राम निगम के कर्मचारी हैं. उसके 17 वर्षीय पुत्र राजा रविवार की शाम करीब सात बजे घर में बैठा था. इस बीच उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. घर से निकल 100 मीटर आगे बढ़ा ही होगा कि अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. जबतक स्थानीय लोग जुटते इससे पहले अपराधी फरार हो गये.
जख्मी युवक की मां किरण देवी की मानें, तो रविवार की शाम राजा अपने घर में नाश्ता कर रहा था. इस बीच उसके मोबाइल पर फोन आया. उसके बाद वह बोला कि पांच मिनट में आते हैं. कुछ मिनट बाद गोली चलने का आवाज सुनाई दी. घर से बाहर निकली, तो तीन लोग भाग रहे थे. उसका बेटा जमीन पर गिरा था उसके माथे से खून निकल रहा था. घटना के कारण पूछने पर परिजन साफ- साफ कुछ नहीं बोल पा रहे हैं.
बयान
पताही मेथुरापुर गांव में एक 17 वर्षीय युवक राजा को गोली मारी गयी है. उसको इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. स्थिति गंभीर होने के कारण उसका बयान नहीं दर्ज हो पाया है. पुलिस युवक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
मंजू सिंह,सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement