22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में ट्रांसपोर्टर को मारी गोली दुस्साहस. बाइक सवार अपराधियों की करतूत

सरैया : अंबारा-लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. उसकी पहचान कुकुड़िया निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. उसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. अपराधियों ने उस पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली उसके दायें हाथ को छेद कर निकल गयी. […]

सरैया : अंबारा-लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. उसकी पहचान कुकुड़िया निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई है. उसका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. अपराधियों ने उस पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली उसके दायें हाथ को छेद कर निकल गयी. वहीं दो गोलियां पीठ में लगी, जिनमें से एक पीठ में ही फंसी हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उससे 20 हजार रुपये भी लूट लिये हैं. हालांकि, देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. अपराधियों की कुल संख्या तीन बतायी जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद मनसूरपुर की ओर भाग गये. गोली की आवास सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. प्रसाद हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, बालू लदे ट्रक के अंबारा आने की सूचना पाकर मुन्ना सिंह घर से निकले थे. शाम करीब सात बजे वे पैसे देकर घर वापस लौट रहे थे. अंबारा-लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने उन्हें लूटने की कोशिश की, जिसका उन्होंने विरोध किया. इस पर अपराधियों ने गोली चला दी. घटना में कितनी राशि की लूट हुई, इसका सही से पता नहीं चल सका है.
अंगारा लालगंज पथ पर माड़वापाकर पोखर की घटना
20 हजार रुपये भी लूटे
हाथ में एक व पीठ में लगी हैं दो गोलियां
निजी अस्पताल में चल रहा है
तीन किलोमीटर दौड़ कर पहुंची पत्नी
मुन्ना सिंह को गोली लगने की सूचना जैसे ही घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया. पत्नी विभा घर से पीएचसी की तीन किलोमीटर की दूरी दौड़ कर पूरी की. पति को खून से लथपथ देख कर वह बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं उसके दोनों मासूम बेटे आदर्श व उज्जवल अपनी मां को ढांढ़स बढ़ाने में जुटे थे. वे बार-बार कह रहे थे, पापा जल्दी ठीक हो जायेंगे. होश में आते ही विभा डॉक्टरों से मिन्नत करने लगती, जितने भी पैसे लगे, ले लीजिए, लेकिन मेरे पति की जान बचा दीजिए.
लूट के क्रम में गोली मारने की बात सामने आ रही है. फिलहाल गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जायेगा. होश में आने पर बयान दर्ज होगा, तभी कुछ सुराग हाथ लग सकता है. वैसे पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
विकास सिंह, एसआइ, सरैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें