राष्ट्रीय युवा दिवस. विभिन्न संगठनों की आेर से कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
विवेकानंद के आदर्श पर चलें युवा
राष्ट्रीय युवा दिवस. विभिन्न संगठनों की आेर से कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती पर गुरुवार को शिक्षण संस्थान व शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. विवि के कॉमर्स विभाग में आदर्श बिहार छात्र संघ की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया. मुख्य अतिथि […]
मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती पर गुरुवार को शिक्षण संस्थान व शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. विवि के कॉमर्स विभाग में आदर्श बिहार छात्र संघ की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया. मुख्य अतिथि एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चल कर जीवन में बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है.
एबीसीएस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ कविता वर्मा ने कहा कि स्वामी जी अमेरिका के पुरुषों को भाई एवं महिलाओं को बहन कह कर भारतीय संस्कार के आगे विश्वभर को नतमस्तक कर दिया था. डॉ विजय जायवाल, डॉ रामचंद्र सिंह, संघ के विवि उपाध्यक्ष संजीव कुमार, डॉ दीपक कुमार आदि ने संबोधित किया. संचालन सुधीर कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने किया.
विचारों को आत्मसात करें युवा
एलएस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जयंती मनायी गयी. प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर व प्रो रणधीर कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार राय, जिला प्रमुख डॉ ममता कुमारी, नगर अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, डॉ विनीत कुमार ने एक साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य डॉ कुंवर ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है.
मौके पर प्रो जयकांत सिंह जय, रविशंकर कुशवाहा, जिला संयोजक रणवीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, केशरी नंदन शर्मा, श्री निवास, हन्नी सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे. राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से राम मनोहर लोहिया कॉलेज, पंडित यमुना कारजी जयंती कॉलेज एवं रामश्रेष्ठ सिंह कॉलेज चोचहां में भी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राम मनोहर लोहिया कॉलेज में प्राचार्य डाॅ शाकिर व आरएसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. संचालन पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ने किया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से डॉ रवि शंकर चैनपुरी की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. नागरिक मोरचा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
मुजफ्फरपुर . गायत्री परिवार की ओर से सरैयागंज टावर से मशाल जुलूस निकाला गया. जिला संयोजक मुरली मनोहर सिंह के नेतृत्व में निकला जुलूस अखाड़ाघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंचा. यहां मुख्य अतिथि आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने विवेकानंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉल्फिन व प्रिस्टाइन चिल्ड्रेंसस्कूल के छात्रों की भागीदारी रही. संचालन धर्मेंद्र व धन्यवाद अमिताभ ने किया.
मुजफ्फरपुर. जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र की ओर से अघोरिया बाजार मुक्तिनाथ मंदिर के समीप से जागरूकता रैली निकाली गयी. अध्यक्षता संस्था के सचिव सुमित कुमार ने की. इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, राहुल प्रकाश, विकास कुमार, चंदन कुमार, संकेत मिश्रा, आरके भारतीय, राजेश कुमार, रमण कुमार, छोटू, गोलू, निभा, सुधा समेत काफी संख्या में लड़कियां शामिल थी.
मुजफ्फरपुर. स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन व युवा दिवस पर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी क्लब और वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर के सदस्यों ने लक्ष्मी चौक व बैरिया में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर भटकते युवकों को स्वामी जी के द्वारा कथित बातों को बताते हुए और सही मार्गदर्शन देते हुए जीवन के उद्देश्यों को समझाया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोहित कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कठिन परिश्रम और सच्चे लग्न से कार्य करने पर मिलने वाले परिणामों के विषय में विस्तृत रूप से कहानी के माध्यम से समझाया. अालोक रंजन व सौरभ श्रीवास्तव ने युवाओं के बीच पुस्तक नया भारत गढ़ो का वितरण किया. क्लब की सह सचिव अर्पणा पांडेय ने युवा दिवस मनाने का उद्देश्य
समझाया. अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने नुक्कड़ सभा आयोजन करने की बात बतायी.
आरएसएस ने निकाली शोभायात्रा : आरएसएस ने मुखर्जी सेमिनरी स्कूल से शोभायात्रा निकाली. जत्था भारत माता की जय व वंदे मातरम् का उद्घोष करता हुआ चल रहा था. राष्ट्र जागृति मैराथन दौड़ व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 100 मीटर की दौड़ में रूपक कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, शिवम वर्मा तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में आदित्य प्रथम, सूर्य प्रकाश द्वितीय व वसंत कुमार तृतीय स्स्थान पर रहे. सूर्य नमस्कार में सुधांशु प्रथम,
धनंजय द्वितीय व वसंत कुमार ने तीसरा पुरस्कार जीता. सभी को दिप्तांशु भास्कर, अकण ओझा व राजेंद्र महतो ने पुरस्कृत किया. अध्यक्षता जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र महतो ने की. सीनेट सदस्य मनोज कुमार सिंह ने सामूहिक गीत का अभ्यास कराया. संजय, विजय, रोशन राणा, प्रभात, श्रीराम वर्द्धन, मुन्ना मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement