मोतीझील पुल : कलमबाग की ओर से बिना हेलमेट के आ रही स्कूटी सवार छात्रा जो स्टेशन रोड की ओर से जा रही थी, वह गुलाब का फूल देख कर तेजी में मोतीझील की ओर भागी. वहीं कई बाइक व स्कूटी सवार इस दृश्य को दूर से देख आधे रास्ते से ही अपनी गाड़ी मोड़ भाग रहे थे.
Advertisement
चौक पर अलग-अलग रहा नजारा
मोतीझील पुल : कलमबाग की ओर से बिना हेलमेट के आ रही स्कूटी सवार छात्रा जो स्टेशन रोड की ओर से जा रही थी, वह गुलाब का फूल देख कर तेजी में मोतीझील की ओर भागी. वहीं कई बाइक व स्कूटी सवार इस दृश्य को दूर से देख आधे रास्ते से ही अपनी गाड़ी मोड़ […]
जुब्बा सहनी पार्क के पास बड़े बुजुर्ग हाथ जोड़ माफी मांग रहे थे. वहीं युवक तेजी आस-पास की गलियों में भागने लगे. बाइक सवार युवतियां सॉरी कहती और गुलाब मिलने के बाद तेजी से भाग चलती है.
मिठनपुरा चौक पर गुलाब देख स्कूटी सवार महिला जोर से हंस पड़ी, फिर उसे बाद में गलती में एहसास हुआ. कलमबाग रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक चला रहे नाबालिग को रोका गया तो सहम गया. उसके पीछे बैठा युवक भाग चला.
माड़ीपुर ओवर ब्रिज के निकट कई बाइक सवारों को उनके गाड़ी में लटके हेलमेट को पहनाकर उन्हें गुलाब भेंट किया गया.
स्कूटी लेकर चल रहे अधिकांश छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट के चलते हैं. अभिभावक स्कूटी की चाबी देने से पहले उन्हें हेलमेट पहनने को कहे. जागरूकता सप्ताह के बाद विशेष जांच अभियान चलेगा. नाबालिग बच्चे पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों पर भी जुर्माना किया जायेगा.
संजय कुमार टाइगर, एमवीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement