मुजफ्फरपुर : पावर ग्रिड के बाद अब जिला प्रशासन ने सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए बैंकों से सहयोग लेने के लिए पहल शुरू कर दी है. यह सहयोग कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत ली जायेगी. इस सिलसिले में गुरुवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
उनसे पूछा गया कि वे सौंदर्यीकरण के लिए कितनी राशि से मदद कर सकते हैं. हालांकि बैंक प्रतिनिधियों ने इसे उच्च अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र का मामला बताया. तय हुआ कि जिला प्रशासन शुक्रवार को सभी बैंकों को सीएसआर के तहत सहयोग के लिए पत्र लिखेगा. स्थानीय बैंक अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारियों से इस मामले में बात कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को देंगे.