19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर व डिप्टी मेयर की कार होगी जब्त!

मुजफ्फरपुर: मेयर वर्षा सिंह व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन की कार जब्त हो सकती है. 2008 में पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान के समय दो कार लोन पर खरीदी गयी थी. कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को कानूनी नोटिस भेजा है. तिलक मैदान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा […]

मुजफ्फरपुर: मेयर वर्षा सिंह व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन की कार जब्त हो सकती है. 2008 में पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान के समय दो कार लोन पर खरीदी गयी थी. कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को कानूनी नोटिस भेजा है.

तिलक मैदान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा की ओर से नोटिस जारी किया गया है. बैंक की ओर से बताया गया है कि 10 दिनों के अंदर लोन की राशि चुकता की जाय. अन्यथा निगम प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी.

बता दें कि 2008 में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निगम के कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए दो कार खरीदने का निर्णय लिया गया था. जनवरी 2008 में बैंक से निगम प्रशासन ने आठ लाख 44 हजार रुपये लोन लिया. बैंक प्रबंधन की ओर से बताया गया कि लोन के बाद शुरुआती दिनों में लोन की कुछ किस्त जमा की गयी. बाद में किस्त चुकाना बंद कर दिया गया.

नोटिस के अनुसार वर्तमान में नगर निगम पर कार लोन का सात लाख 35 हजार के अलावे ऊपर से ब्याज बकाया है. जबकि लोन लिए इन छह सालों में बैंक की ओर से नगर निगम प्रशासन को कई बार किस्त जमा करने के लिए नोटिस किया गया. ऋण अदायगी नहीं करने के कारण निगम का खाता एनपीए हो गया. वर्तमान में दोनों कार का उपयोग मेयर व डिप्टी मेयर कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें