25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेटल डिटेक्टर से लैस पुलिस कर्मी ट्रेनों में करेंगे ड्यूटी

मुजफ्फरपुर: तीन मार्च को होनेवाली भाजपा की हुंकार रैली के दौरान आतंकी खतरे की खुफिया रिपोर्ट के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने हाइ अलर्ट जारी किया है. रैली से सप्ताह भर पहले से ही जंकशन व उत्तर बिहार के विभिन्न जगहों से आनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. खासकर, नेपाल […]

मुजफ्फरपुर: तीन मार्च को होनेवाली भाजपा की हुंकार रैली के दौरान आतंकी खतरे की खुफिया रिपोर्ट के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने हाइ अलर्ट जारी किया है. रैली से सप्ताह भर पहले से ही जंकशन व उत्तर बिहार के विभिन्न जगहों से आनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. खासकर, नेपाल के सीमावर्ती रक्सौल, मधुबनी, सीतामढ़ी स्टेशनों से आने-जाने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है.

ताकि, रैली के दौरान किसी तरह का व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों की आसानी से पहचान की जा सके. आरपीएफ को ट्रेनों में यात्रियों की वीडियोग्राफी कराने को कहा गया है. वहीं, सभी ट्रेनों में गश्ती पार्टी के साथ मेटल डिटेक्टर से लैस सुरक्षा कर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाने को कहा गया है.

सुरक्षा में दो सौ जवान रैली के दौरान जंकशन पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दो सौ से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी. दो दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मी मेटल डिटेक्टर व बम निरोधक दस्ते के साथ तैनात रहेंगे, जो जंकशन व बोगियों की जांच करेंगे. इसके लिए आरपीएफ ने मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की डिमांड की है. जीआरपी ने भी विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 28 फरवरी को घोषित भाजपा के रेल रोको आंदोलन व दो मार्च को जदयू के बिहार बंद के मद्देनजर पुलिसबल की मांग जिला प्रशासन से की है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें