मुजफ्फरपुर/पारू : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले पारू स्थित ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने गयी गोपालगंज की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने मंगलवार की शाम धारदार हथियार से हमला कर दिया. इन बदमाशों ने सादी वर्दी में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम में शामिल कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना कुमार व कुचायकोट थाने के चौकीदार कृष्णा यादव पर तलवार फरसा से वार किया गया, जिससे दो थाना प्रभारी व चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को पारू पीएचसी में लाया गया. इसके हालत गंभीर देख चिकित्सा पदाधिकारी उमेशचंद्र शर्मा ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, अन्य पुलिसकर्मी थानेदारों को लेकर पीएमसीएच पटना रवाना हो गये. हमले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के बायें हाथ की कलाई में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, महमदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की कान कट गयी है. कृष्णा यादवके सिर में गंभीर चोट है. तीनों की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जाती है.
साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि अजय कुमार निर्दोष हैं. यहां के पूर्व अधिकारी के इशारे पर यह षड्यंत्र रचा गया है. पूरे प्रकरण से यहां के आइजी को अवगत करा िदया गया है.
सिविल ड्रेस में गयी थी पुलिस
चौकीदार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बोलेरो पर सवार होकर गांव में गये थे. पुलिस जैसे ही आरोपितों के घर पर पहुंची. वहां स्थानीय अजय राय व उसके शागिर्द लोगों ने अचानक तलवार, फरसा व लाठी-डंडे से हमला कर दिया. खुद को घिरते देख थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग का प्रयास किया. लेकिन, फायरिंग नहीं हो सकी. इसके बाद माफियाओं ने पुलिस कर्मियों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
सरैया के एसडीपीओ गौरव मंगला ने कहा कि मुझे गोपालगंज पुलिस टीम के पारू में आने की जानकारी नहीं थी. हमले में पुलिस पदाधिकारियों के घायल होने की जानकारी मिली. मामले की छानबीन कर रहे हैं. हमले के लिए जिम्मेवार लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी.
क्या है मामला
जख्मी चौकीदार कृष्णा यादव ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से 445 कार्टन यानी 7140 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी थी. यह शराब पंजाब से मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी. मामले में तीन जनवरी को कुचायकोट थाने में पारू थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शराब आलू लदे ट्रक में पकड़ी गयी थी. गिरफ्तार चालक अशोक सिंह के बयान पर पुलिस टीम कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए ठेंगपुर गांव पहुंची.
छापेमारी का क्या है प्रावधान
नियम है कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी खुद या अपनी टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र से बाहर छापेमारी करने जाता है, तो वहां के वरीय पुलिस पदाधिकारी व संबंधित थाने को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है. जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस स्कॉर्ट करती है. बिना सूचना के दूसरे थाना क्षेत्र में छापेमारी करना नियम संगत नहीं है.
मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. एएसपी ऑपरेशन, एएसपी सरैया और डीएसपी पश्चिमी ने नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपितों पर कार्रवाई के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. उनका कहना है कि कानून हाथ में लेनेवालों काे माफ नहीं किया जायेगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है.