फीस वृिद्ध का विरोध. सड़क पर उतरे लॉ कॉलेज के छात्र, हंगामा
Advertisement
रास्ता रोका, पुलिस से धक्का-मुक्की
फीस वृिद्ध का विरोध. सड़क पर उतरे लॉ कॉलेज के छात्र, हंगामा मुजफ्फरपुर : फीस बढ़ोतरी को लेकर एसके लॉ कॉलेज के छात्रों का गुस्सा मंगलवार को सड़क पर दिखा. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलमबाग चौक को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. टायर जला कर कलमबाग चौक के […]
मुजफ्फरपुर : फीस बढ़ोतरी को लेकर एसके लॉ कॉलेज के छात्रों का गुस्सा मंगलवार को सड़क पर दिखा. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलमबाग चौक को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. टायर जला कर कलमबाग चौक के इर्द-गिर्द रास्ते को बंद कर दिया. मान-मनौव्वल करने आये काजी मोहम्मदपुर पुलिस को छात्रों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. पुलिस व छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसके विरोध में छात्र सड़क पर लेट गये. इस पर पुलिस प्रशासन को वहां से वापस जाना पड़ा. छात्र डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इस बीच टाउन डीएसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को डीएम तक पहुंचाया जायेगा. इसके बाद छात्रों ने जाम हटाया.
कॉलेज प्रशासन पर तानाशाही का आरोप. छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने नामांकन शुल्क अचानक बढ़ा दिया है, जबकि विवि स्तर से फीस बढ़ोतरी नहीं की गयी है. छात्रों ने बताया कि जिस सत्र में जितना शुल्क देकर नामांकन लिया गया है, वही शुल्क हर साल लिया जाता रहा है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने नये सत्र का नामांकन शुल्क प्री में आठ हजार की जगह 12 हजार रुपये व प्री फर्स्ट में पांच की जगह आठ हजार रुपये कर दिया है.
कंप्यूटर के नाम पर लिया जा रहा शुल्क . छात्रों ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन कंप्यूटर के नाम पर भी शुल्क वसूल रहा है, जबकि छात्रों काे कंप्यूटर की सुविधा नहीं दी जा रही है. लाइब्रेरी व आइडी कार्ड के नाम पर शुल्क वसूले जा रहे हैं, लेकिन सुविधा नहीं दी जा रही है. काॅमन रूम के नाम पर भी फीस वसूले जा रहे हैं, लेकिन कॉमन रूम खुलता तक नहीं है.
डीएसपी के आश्वासन पर हटा जाम, कॉलेज प्रशासन पर तानाशाही का आरोप
टायर जला कर की सड़क जाम.
आइसा ने किया लॉ कॉलेज के छात्रों का समर्थन
शुल्क वृद्धि के खिलाफ एसकेजे लॉ कॉलेज के छात्रों समर्थन में आइसा भी आ खड़ा हुआ है. आइसा कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कॉलेज बंद कराते हुए छात्रों का साथ दिया. इस बीच संगठन ने लॉ कॉलेज के छात्रों के साथ कलमबाग चौक पर प्रदर्शन भी किया. संगठन का कहना है कि यह निर्णय गलत है. फीस बढ़ोतरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसे लेकर डीएसपी को ज्ञापन भी दिया. इस दौरान विकास, अंकेश, राकेश, प्रीति कुमारी, संतोष, उज्ज्वल आदि मौजूद थे.
पुलिस से बहस करते छात्र.
छात्रों व राहगीरों के बीच होती रही नोकझोंक
कलमबाग चौक पर छात्रों ने रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया था. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. लोग जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करते, छात्र उनकी गाड़ियों को रोक लेते थे. कुछ छात्रों ने कई गाड़ियों की चाबी तक निकाल ली. इसकी वजह से कई बार नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. स्थिति ऐसी हो गयी कि छात्र सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement