मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के झपहां डीह के पास मंगलवार की सुबह पिकअप की चपेट में आने से वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गयी. आक्रोशित लोगों ने झपहां डीह के पास एनएच 77 मुजफ्फरपुर–सीतामढी मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा. पुलिस व स्थानीय मुखिया ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया.
मृृतक की पहचान झपहां डीह गांव निवासी मुरत साह 55 के रूप में की गयी. पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झपहां चौक पर उसके चाय नास्ता की दुकान है. सुबह में वह दुकान पर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान सीतामढी की ओर से आ रही पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मुखिया नंदलाल साह ने कबीर अंत्येष्ठि से तीन हजार व पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये दिये.