मंथन. सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ डीएम ने की बैठक
Advertisement
आज तय होगा रूट चार्ट
मंथन. सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ डीएम ने की बैठक मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के लिए बुधवार को रूट चार्ट तैयार कर लिया जायेगा. यही नहीं तय रूट में कहां किस कर्मचारी को टैग किया जायेगा, उसकी भी सूची […]
मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के लिए बुधवार को रूट चार्ट तैयार कर लिया जायेगा. यही नहीं तय रूट में कहां किस कर्मचारी को टैग किया जायेगा, उसकी भी सूची तैयार कर ली जायेगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को तैयारी की समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया.
रूट चार्ट व टैग कर्मियों की सूची सभी प्रखंड कार्यालयों के सूचना पट्ट पर लगवाया जायेगा, ताकि आम लोग भी उसे देख सकें. संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी वह उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे मानव शृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें. प्रत्येक पंचायतों को भी तय रूट चार्ट की जानकारी
दी जायेगी.
डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक दिन अपने-अपने प्रखंड में जाकर मानव शृंखला की तैयारी व इसके लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की मॉनीटरिंग करने को कहा है. सभी बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट लेने व अगले दिन की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है. 12 जनवरी को सभी प्रखंडों में राजनैतिक दलों व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक बैठक भी होगी. मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सीडी तैयार की गयी है. इसकी कॉपी प्रत्येक पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर सकें.
रूट के हिसाब से टैग होंगे कर्मी
प्रखंडों में कल राजनीतिक पार्टियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
प्रत्येक दिन की प्रगति की वरीय पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement