18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला पर प्रखंडों में बनी रणनीति

कटरा : मानव शृंखला को लेकर मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुयी. अध्यक्षता बीडीओ अमरजीत कुमार ने की. इस दौरान एडीएम सुशांत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सभी लोगों को भागीदारी होनी चाहिए. करीब 31 किमी में मानव शृंखला बनाया जायेगा. केवटसा चौक से गंगेया बकुची […]

कटरा : मानव शृंखला को लेकर मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुयी. अध्यक्षता बीडीओ अमरजीत कुमार ने की. इस दौरान एडीएम सुशांत कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सभी लोगों को भागीदारी होनी चाहिए. करीब 31 किमी में मानव शृंखला बनाया जायेगा. केवटसा चौक से गंगेया बकुची होते हुए नगवारा तक जायेगी. वहीं ब्रांच बकुची से प्रखंड मुख्यालय दरगाह चौक होते हुए भुसरा तक जायेगी.

बंदरा. मानव शृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षा बीडीओ विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान जागरूक करने के लिए पूर्वाभ्यास, दीवार लेखन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के 12 पंचायतों के लोग पिलखी पुल से मैठी टोल प्लाजा तक 10 किमी में मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें 20 हजार लोग शामिल होंगे. इसके लिए 15 व 16 जनवरी को साइकिल जुलूस और 20 जनवरी को मशाल जुलूस का निकाला जायेगा.
कुढ़नी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये मध्य विद्यालय कुढ़नी में मंगलवार को विशेष बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी संकुल के एचएम, शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुये. इधर, फकुली मध्य विद्यालय में साक्षरता प्रेरकों की बैठक हुई. इसमें मानव शृंखला को बनाने का निर्णय लिया गया. विरेंद्र कुमार ,लक्ष्मी कुमारी ,सुशील कुमार ,राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
औराई. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ मो. मोईनुद्यीन की अध्यक्षता में मंगलवार को मानव शृंखला बनाने को ले अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत सचिव, मुखिया, इंदीरा आवास सहायक, विकास मित्र, पंसस, के साथ ही कई प्रतिनिधियों को औराई के बागमती उत्तरी बांध होते कटौझा व दक्षिणी बांध होते पितौझिाया चौक शाहपुर के पास एनएच 77 पर अधिक से अधिक लोागों को जुटाकर मद्य निषेद की सार्थकता को ले मानव शृंखला बनाने को कहा गया.
वहीं पीएचसी में प्रभारी डॉ रामानंद शर्मा की अध्यक्षता में आशा, ममता, एएनएम की बैठक कर अपने साथ दस दस से उपर की जुटान कर सरकार के इस कार्य में सहयोग की अपील की गई. साथ ही पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने बताया की मकर संक्रांति के अवसर में पूरे प्रखंड से लोगों को पानापुर स्थित निजी आवास पर बुलाया गया है जहां मानव शृंखला बनाने को लेकर 20 हजार लोगों को जुटाने की तैयारी पर चर्चा होगी.
साहेबगंज. मानव शृंखला को लेकर दास पोखर के समीप जदयू की बैठक हुई. अध्यक्षता रामानंद राम, संचालन अवधेश कुशवाहा ने किया. बैठक में रामनरेश मालाकार, चंद्रिका साहू व अन्य मौजूद थे.
बोचहां. लोक शिक्षा केंद्र वाजीतपुर में मानव शृंखला को लेकर रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नवसाक्षरों व टोला सेवकों ने भाग लिया. इस दौरान अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने का आह्वान किया. सकरा. किसान भवन में डीडीसी अरविंद कुमार ने मानव शृंखला को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि पतंगबाजी व मेहंदी प्रतियोगिता से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ, सीओ, मुखिया, जदयू उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.
सरैया. प्रखंड सभागार में सरैया प्रभारी व वरीय उपसमाहर्ता जावेद हसन अंसारी ने मंगलवार को शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला निर्माण पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. मौके पर उपसमाहर्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी अभियान सफल होगा.
सरैया. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की ओर से मंगलवार को मद्य निषेद्य जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाला गया. मवि गंगौलिया, शिउरी गोपीनाथपुर, जुझारपुर, उमवि सरैयाकोठी, मुंगौली, प्रावि चाको छपरा, विशुनपुर दुबियाहीं, बुनियादी रुपौली, नरगी यज्ञशाला, बहिलवारा रुपनाथ कन्या आदि स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली गयी. सभी स्कूलों के छात्र, छात्रा, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
मुशहरी. मद्य निषेध के खिलाफ यह संदेश पूरे विश्व में फैलेगा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक पंचायत से अधिकाधिक भागीदारी हो. उक्त बाते जनता दलयू के जिला अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने मंगलवार को रोहुआ में बैठक को संबोधित करते हुए कही. प्रखंड अध्यक्ष अजय शंकर सिंह ने जिला अध्यक्ष को भरोसा दिलाया की प्रत्येक पंचायत से 21 जनवरी को मानव शृंखला में 1000 लोग भाग लेंगे.
जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर, डॉक्टर धनंजय सिंह, शैलेश कुमार शैलू, मोहम्मद जसीम, रत्नेश ठाकुर, बिंदु पटेल, उषा सिन्हा, रमेश विप्लवी, मिथिलेश महतो, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें