17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो थानेदारों को िकया घायल, गंभीर

पारू में गोपालगंज पुलिस टीम पर शराब मािफयाओं का हमला मुजफ्फरपुर/ पारू : मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची गोपालगंज की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने मंगलवार की शाम परंपरागत हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना […]

पारू में गोपालगंज पुलिस टीम पर शराब मािफयाओं का हमला

मुजफ्फरपुर/ पारू : मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची गोपालगंज की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने मंगलवार की शाम परंपरागत हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना कुमार और कुचायकोट थाने के चौकीदार कृष्णा यादव पर लोगों ने तलवार, फरसा से वार किया. इसमें दो थाना प्रभारी और चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें पारू पीएचसी में लाया गया. लेकिन, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी उमेशचंद्र शर्मा ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन, हमले में चोटिल हुए बाकी पुलिसकर्मियों ने थानेदारों को लेकर पीएमसीएच
दो थानेदार हुए घायल ….
के लिए रवाना हो गये. हमले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के बायें हाथ की कलाई कट गयी है. वहीं, सिर पर भी फरसा से हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं, महमदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की कान कट गयी है. कृष्णा यादव के सिर में गंभीर चोट है. तीनों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
जख्मी चौकीदार कृष्णा यादव ने बताया कि कुचायकोट थाने क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से 445 कार्टन यानी 7140 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी थी. यह शराब पंजाब से मुजफ्फरपुर आ रही थी. तीन जनवरी को कुचायकोट थाने में पारू थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना सिंह को आरोपित किया गया था. यह शराब आलू लदे ट्रक में पकड़ी गयी थी. गिरफ्तार चालक अशोक सिंह के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस टीम कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए ठेंगपुर गांव पहुंची. सभी पुलिस सिविल ड्रेस में बोलेरो से थी. जैसे ही आरोपितों के घर पर पहुंची. वहां स्थानीय अजय राय व उसके शागिर्द लोगों ने अचानक तलवार, फरसा व लाठी-डंडे से लैस होकर हमला कर दिया. जान पर आफत देख थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग का प्रयास किया. लेकिन, फायरिंग नहीं हो सकी. इसके बाद माफियाओं ने और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
बाहर में छापेमारी के नियम
नियम है कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी स्वयं या अपनी टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र से बाहर छापेमारी करने जाती है, तो वहां के वरीय पुलिस पदाधिकारी और संबंधित थाने को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है. जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस स्कॉर्ट करती है. बिना सूचना के दूसरे थाने क्षेत्र में छापेमारी करना नियम संगत नहीं है.
शराब की बरामदगी के मामले में पूर्व जिला पार्षद
मुन्ना सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
घायल थानेदार का इलाज करते डॉक्टर. देखें पेज 03 भी
मुझे गोपालगंज पुलिस टीम के पारू में आने की जानकारी नहीं थी. हमले में पुलिस पदाधिकारियों के घायल होने की जानकारी मिली. मामले की छानबीन कर रहे हैं. हमले के लिए जिम्मेवार लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी.
गौरव मंगला, एसडीपीओ, सरैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें