इमाम काजिम शबीब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लोग
Advertisement
तीन घंटे जाम किया एनएच 57
इमाम काजिम शबीब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लोग आरोपित अली अब्बास आब्दी के घर पुलिस जांच से हैं आक्रोशित तीन दिनों में इमाम की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद हटाया जाम मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिपाहपुर गांव के लोगों ने सोमवार को दो घंटे तक बांस-बल्ला से घेर कर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग एनएच […]
आरोपित अली अब्बास आब्दी के घर पुलिस जांच से हैं आक्रोशित
तीन दिनों में इमाम की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद हटाया जाम
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के सिपाहपुर गांव के लोगों ने सोमवार को दो घंटे तक बांस-बल्ला से घेर कर मुजफ्फरपुर-दरभंगा मार्ग एनएच 57 को जाम कर दिया. इन लोगों ने टायर जला कर प्रशासन व इमाम के खिलाफ नारे लगाये. जाम सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रहा. वे इमाम को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप
में इमाम काजिम शबीब द्वारा आरोपित अली अब्बास आब्दी के घर पुलिस जांच का विरोध कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण मौलाना की गिरफ्तारी की
मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. लोगों का कहना था कि इमाम के आरोप लगाने पर पुलिस के साथ कमरा मोहल्ला से कई लोग यहां पहुंचे थे. उन लोगों ने बदसलूकी की. नीता फातिमा आब्दी ने कहा कि उन लोगों ने घर के सामान लूट लिये व महिलाओं के साथ दुर्व्यव्यहार किया. आक्रोशित लोगों को कहना है कि इमाम वक्फ की जमीन बता कर मसजिद पर कब्जा करना चाह रहे हैं. अली अब्बास आब्दी ने बताया कि मौलाना पर नगर, ब्रह्मपुरा व अहियापुर थाने में 15 केस दर्ज हैं. इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रहा है. दो घंटे के बाद अहियापुर के दारोगा विश्वमोहन चौधरी, अभिषेक कुमार व जमादार सरोज कुमार के समझाने और वरीय पुलिस से तीन दिन में मौलाना की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement