28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में स्वयंसेवी करेंगे सहयोग

मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 21 जनवरी को राज्यभर में मानव शृंखला बननी है. इसमें सहयोग के लिए जिले की विभिन्न संस्थाएं आगे आना शुरू हो गयी है. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कई प्रस्ताव डीएम धर्मेंद्र सिंह के समक्ष […]

मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 21 जनवरी को राज्यभर में मानव शृंखला बननी है. इसमें सहयोग के लिए जिले की विभिन्न संस्थाएं आगे आना शुरू हो गयी है. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कई प्रस्ताव डीएम धर्मेंद्र सिंह के समक्ष रखें. रोटरी क्लब ने सभी प्रखंड के दो-दो उच्च विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का प्रस्ताव रखा. बताया गया कि संस्था के कुल 350 सदस्य हैं.

वे सभी इसमें सहयोग करेंगे. एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ बीके सिंह ने बताया कि बीआरए बिहार विवि के सभी कॉलेज में उनके 100-100 सदस्य हैं. वे सभी मानव शृंखला में न सिर्फ शामिल होंगे. एनसीसी के कमांडेंट ने भी चार हजार कैडेटों को इस अभियान में लगाये जाने का आश्वासन दिया. नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि ने बताया कि जिले में उनके 300 युवा क्लब हैं. प्रत्येक क्लब में 10 से 15 युवा शामिल हैं. वे सभी इस कार्यक्रम के लिए जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे. नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजीव केजरीवाल व राज किशोर बंका ने भरोसा दिलाया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापारी हर संभव सहयोग देंगे. रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सचिव उदय शंकर सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से प्रचार वाहन मुहैया कराया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी संगठन के लोगों को अपनी ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर देने को कहा, ताकि उसको अमल में लाया जा सके.

डीएम के समक्ष रखी कार्यक्रम की रूपरेखा
जागरूकता कार्यक्रम
11 जनवरी : मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता
12 जनवरी : भाषण प्रतियोगिता
13 जनवरी : निबंध प्रतियोगिता
14 जनवरी : पतंगबाजी प्रतियोगिता
15 जनवरी : मोटरसाइकिल रैली
16 जनवरी : साइकिल रैली
18 जनवरी : कबड्डी प्रतियोगिता
19 जनवरी : पैदल मार्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें