17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों से भी शामिल होंगे सैकड़ों लोग

कुढ़नी : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड जदयू की ओर से चढुआ स्थित कार्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ने की. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए निकलने वाले मानव शृंखला की तैयारी […]

कुढ़नी : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड जदयू की ओर से चढुआ स्थित कार्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ने की. पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए निकलने वाले मानव शृंखला की तैयारी जोर-शोर से करने की अपील की. उन्होंने पार्टी की ओर से दस हजार लोगों को शामिल करने की बात कही. इस मौके पर दीपक चंचल, भाग्यनारायण चौधरी, सुरेश महतो, प्रेम सहनी, अरविंद कुमार, संजीव रवि, रमेश छोटन, मोहम्मद मुर्तुजा, मोहम्मद कमरुद्दीन, डॉक्टर विशुनदेव प्रसाद, खुर्शीद आलम, देवकली देवी, नबुजनी देवी, राधेरमण प्रसाद, लालदेव चौहान, सुमन कुमार उपस्थित थे.

कुढ़नी. मध्य विद्यालय बलिया के स्कूली छात्रों ने सोमवार को शराबबंदी की सफलता को लेकर निकलने वाले मानव शृंखला के लिये जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय परिसर से निकली रैली देवगण, कोठियां, कुढ़नी होते हुये लौटी. इस दौरान इसमें शामिल स्कूली बच्चे, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक किया. इस मौके पर एचएम शशि कुमार, शिक्षक संजय कुमार, अम्लेश्वर सिंह, रत्नेश्वर सिंह, सिंकु कुमारी, वीणा गुप्ता आदि शामिल थे.
गायघाट. प्रखंड के कर्पूरी स्मृति भवन में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पंकज की अध्यक्षता में हुई. इसमें मानव शृंखला को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार की शराबबंदी की सफलता को पूरे देश को बताना है और पूरे देश के हर राज्य के नागरिकों को पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रेरित करना है. जिलाध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोग गांव-गांव में जाकर लोगों को शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करे. इस मौके पर जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार झा, अरविंद राय, शंकर सिंह, मृत्युंजय सिंह, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, अशोक मंडल आदि उपस्थित थे.
मोतीपुर. शराबबंदी पर लोगों को जागरूक करने व अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को बन रही मानव शृंखला की सफलता को लेकर सोमवार को प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी बीडीओ सावन कुमार ने सरकारी कर्मियों के साथ किसान भवन में दो पालियों में बैठक की. उन्होंने प्रखंड में नरियार से मंगराही तक मानव शृंखला में भाग लेने का आह्वान किया. प्रखंड क्षेत्र में 14 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. सफलता को ले 16 सेक्टरों में बांटा गया है. बैठक में डीसीएलआर सुशांत कुमार, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, सीओ शिवाजी सिंह, जीपीएस वैद्यनाथ सिंह, सीडीपीओ पूजा रानी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
मड़वन. प्रखंड के पकड़ी पकोही में सोमवार को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रदेश संगठन सचिव अरुण कुशवाहा राज्य परिषद् सदस्य इस्राइल मंसूरी ने पंचायतों में कार्यक्रम को तैयारी के लेकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर उप मुखिया मो निराले, मो पिंटू, मड़वन प्रखंड प्रवक्ता मो नजरे आलम काटी अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब संतोष भास्कर, सेराज अंसारी बलराम तिवारी गगनदेव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें