22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के लिए देंगे निजी जमीन

मुजफ्फरपुर : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने जिले में एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है. इस बीच आम लोग भी इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए अपनी जमीन देने का प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखने लगे हैं. […]

मुजफ्फरपुर : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने जिले में एक और केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है. इस बीच आम लोग भी इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए अपनी जमीन देने का प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखने लगे हैं. सोमवार को सकरा प्रखंड के जगदीशपुर बघनगरी के मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिख कर ऐसा ही प्रस्ताव रखा.

उन्होंने बताया कि बलिहारी उच्च विद्यालय जगदीशपुर बघनगरी के बगल में महंथ श्याम सुंदर दास जी की 7.49 एकड़ जमीन है. यह सड़क के किनारे है. सीहो रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी महज 500 मीटर है. दास ने अपनी जमीन सेंट्रल स्कूल के लिए देने की सहमति दी है. निर्माण कार्य पूरा होने तक बलिहारी उच्च विद्यालय में बने मॉडल स्कूल में इसका अस्थायी तौर पर संचालन भी कर सकता है. फिलहाल मॉडल स्कूल बेकार पड़ा है. पत्र के साथ अंचल अमीन की ओर से तैयार नजरी नक्शा व महंथ श्याम सुंदर दास की सहमति पत्र की कॉपी भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें