मुजफ्फरपुर : जीविका स्वयं सहायता समूह के अधिकारी व कर्मचारी पर समूह बीमा और सूक्ष्म ऋण योजना के नाम पर लाखों रुपये के हेराफेरी का आरोप लगाया गया है. मामले में न्यायालय के आदेश पर मिठनपुरा थाना में संस्था के चार अधिकारी व कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिवाइपट्टी के जंगीलाल भगत ने न्यायालय में नालिसी कर उपरोक्त योजनाओं के नाम पर गरीबों की राशि हेराफेरी करने का आरोप लगाया था.
Advertisement
समूह बीमा के नाम पर लाखों की हेराफेरी
मुजफ्फरपुर : जीविका स्वयं सहायता समूह के अधिकारी व कर्मचारी पर समूह बीमा और सूक्ष्म ऋण योजना के नाम पर लाखों रुपये के हेराफेरी का आरोप लगाया गया है. मामले में न्यायालय के आदेश पर मिठनपुरा थाना में संस्था के चार अधिकारी व कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिवाइपट्टी के जंगीलाल भगत ने […]
मिठनपुरा के बाबन बिगहा रोड नंबर आठ में जीविका का कार्यालय है. न्यायालय में दर्ज कराये गये नालिसी में पीड़ित जंगीलाल महतो ने कहा है कि संस्था के कार्यालय प्रमुख सीमा बंधु और तत्कालीन महामंत्री प्रकाश बंधु से पीड़ित की मुलाकात वर्ष 2012 के अगस्त माह में हुई. बातचीत के दौरान दोनों आरोपित उन्हें जीविका के माध्यम से भारत सरकार के लाभकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने और उनका खाता खोल कर सूक्ष्म ऋण व्यवहार और बीमा समिति के माध्यम से एलआइसी से जुड़ कर कार्य करने की बात कहीं. साथ ही इन्हें मीनापुर में संस्था के लघु सूक्ष्म बीमा समिति का एसपी नियुक्त कर कार्य करने को कहा.
इसके बाद वे गरीब लोगों का खाता खोल करीब तीन लाख रुपये वसूल संस्था के प्रमुख सीमा बंधु को दिया. जिसमें मात्र 33 हजार की रसीद ही उन्हें दी गयी. शेष राशि की रसीद मांगने पर टालमटोल किया जाने लगा. जमा किये गये राशि की रसीद नहीं देने पर जंगी लाल महतो ने जमा की गयी राशि की मांग की. लेकिन प्रकाश बंधु व सीमा उनसे कुछ न कुछ बहाना बनाकर बचती रही. अंत में थक हारकर वे 15 अगस्त 2015 को उन्हें वकालतन नोटिस भी भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उल्टे जंगी पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस और मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. इसके बाद पीड़ित सिवाइपट्टी थाने में लिखित शिकायत पर आरोपितों पर कार्रवाई का आग्रह किया. लेकिन संस्था का कार्यालय मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बाबन बिगहा में होने के कारण उन्हें वहीं जाकर शिकायत दर्ज कराने की राय दी. इसके बाद उन्होंने इस मामले की नालिसी न्यायालय में दी. नालिसी में तत्कालीन कार्यालय प्रमुख सीमा बंधु,महामंत्री प्रकाश बंधु,वर्तमान कार्यालय प्रमुख कुमारी शिखा और संस्था के राष्ट्रीय समिति अध्यक्ष रूपेश नंदन सिंह के विरुद्ध कल्याणकारी योजना के नाम पर गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था.
सुनवाई के बाद न्यायालय मिठनपुरा पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
सिवाइपट्टी के जंगीलाल भगत ने न्यायालय में
की थी नालिसी
न्यायालय के आदेश पर मिठनपुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
बाबन बिगहा स्थित जीविका के कार्यालय प्रमुख सहित चार आरोपित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement