28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल एप से जेल की निगरानी

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदियों की निगरानी मोबाइल के ‘सीसीटीवी कैमरा’ एप से होगी. यह एप जेल अधीक्षक के एंड्रॉयड फोन में अपलोड रहेगा. जेल अधीक्षक रात में घूम-घूम कर वार्ड व सेल की निगरानी करेंगे. सीसीटीवी कैमरा एप वाइ-फाइ की मदद से जेल के कंट्रोल रूम में लगे सर्वर से […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में कैदियों की निगरानी मोबाइल के ‘सीसीटीवी कैमरा’ एप से होगी. यह एप जेल अधीक्षक के एंड्रॉयड फोन में अपलोड रहेगा. जेल अधीक्षक रात में घूम-घूम कर वार्ड व सेल की निगरानी करेंगे. सीसीटीवी कैमरा एप वाइ-फाइ की मदद से जेल के कंट्रोल रूम में लगे सर्वर से जुड़ा होगा.

जेल में सीसीटीवी कैमरे की कमी को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जेल अधीक्षक को अपने मोबाइल में इस एप को अपलोड करने का निर्देश दिया है. फिलहाल जेल में 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. हालांकि, इन्सटॉलमेंट में गड़बड़ी के कारण कई कैमरे ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. बीते दो जनवरी को जेल के औचक निरीक्षण के दौरान खुद जेल अधीक्षक ने यह जानकारी डीएम को दी थी. इसके बाद जेल की निगरानी के लिए मोबाइल एप के प्रयोग का फैसला लिया गया है
जेल में विधि-व्यवस्था बिगड़ने का एक दूसरा कारण कैदियों को तय मानक के अनुसार सुविधा मिलना नहीं बताया जा रहा है. इसके लिए डीएम ने जेल अधीक्षक को नियमित रूप से जेल में ‘बंदी दरबार’ लगाने का निर्देश दिया है. इसमें कैदियों की समस्याएं सुनी जायेगी. जो मुख्य समस्याएं उजागर होंगी, जेल प्रशासन नियमानुसार उसका त्वरित समाधान करेगा. कुछ कुख्यात कैदियों के द्वारा जेल में उपद्रव मचाये जाने की भी शिकायत डीएम से मिली है. उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे सभी कुख्यात व संवेदनशील बंदियों की सूची तैयार करें. फिर संबंधित कक्षपाल से उसके संबंध में नियमित रूप से प्रतिवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें.
जेल अधीक्षक के मोबाइल में होगा एप
डीएम ने डाउनलोड करने का
दिया निर्देश
जेल में लगे 32 कैमरों में ज्यादातर खराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें