अपराध दो माह के दौरान काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी
Advertisement
दोस्त के बहकावे में चोर बना सलाम
अपराध दो माह के दौरान काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी मुजफ्फरपुर उ : दोस्ती के चक्कर में ग्रेजुएशन का छात्र सलाम बाइक चोर बन गया. पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती माधोपुर के रंजन से हो गयी. रंजन के साथ घुमने के दौरान और कई लोगों से उसका संपर्क बढ़ गया. […]
मुजफ्फरपुर उ : दोस्ती के चक्कर में ग्रेजुएशन का छात्र सलाम बाइक चोर बन गया. पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती माधोपुर के रंजन से हो गयी. रंजन के साथ घुमने के दौरान और कई लोगों से उसका संपर्क बढ़ गया. सर्किल बढ़ने के बाद ज्यादा पैसा खर्च होने लगा. घर से सिर्फ पढ़ाई के लिए पैसे मिलते थे. इस बीच रंजन ने कम समय ज्यादा पैसा कमाने की बात कह बाइक चोरी करने का उपाय बताया. उसके बहकावे में आकर पहली बाइक की चोरी काजीमोहम्मदपुर थाने के अघोरिया बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप से चोरी की उक्त बाइक को पूरी रात अतरदह रामदयालु नगर स्थित अपने आवास पर रखा. फिर रंजन की सहायता से उसको ठिकाने लगा दिया. उसको पहली बार 12 हजार रुपये मिले. उसके बाद कटही पुल, शनिचरा स्थान और कलमबाग चोक से एक के
बाद एक करके दो दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी की.
रंजन बाइक चोरी गिरोह का सरगना है. उसके गिरोह में दो दर्जन से अधिक चोर हैं. सभी चोरी करके बाइक रंजन को देता है. रंजन चोरी की बाइक को आसानी से ठिकाने लगा देता है. एक बाइक को बेचने पर 10 से 12 हजार रुपये उनके दिये जाते थे. शुक्रवार की एलएस कॉलेज कैंपस से उजले रंग की अपाचे बाइक की चोरी की थी. उसको ठिकाने लगाने के लिए रंजन के पास जा ही रहा था कि लोगों ने पकड़ लिया. विवि पुलिस गिरफ्तार बाइक चोर सलाम से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं रंजन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
बता दें कि शुक्रवार की शाम एलएस कॉलेज कैंपस से मंजीत की बाइक चोरी हो गयी थी. इस बाबत मंजीत ने विवि थाने में लिखित शिकायत दी थी. शनिवार की सुबह करीब दस बजे लोगों ने चोरी की गयी बाइक के साथ चोर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया था.
चोरी की बाइक को माधोपुर का रंजन लगाता था ठिकाने
एक बाइक के एवज में 10- 15 हजार रुपये मिलते थे
पूछताछ के बाद विवि पुलिस ने जेल भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement