मुजफ्फरपुर : दो साल के बच्चे ने मनरेगा के तहत काम करते हुए 69.33 घन फुट मिट्टी की कटाई की. वहीं आठ से दस साल के भाई-बहन ने भी मनरेगा के तहत काम किया. कुछ ऐसी ही शिकायत कटरा प्रखंड के कटाई पंचायत से आयी है. शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी. इसकी सूचना मिलते […]
मुजफ्फरपुर : दो साल के बच्चे ने मनरेगा के तहत काम करते हुए 69.33 घन फुट मिट्टी की कटाई की. वहीं आठ से दस साल के भाई-बहन ने भी मनरेगा के तहत काम किया. कुछ ऐसी ही शिकायत कटरा प्रखंड के कटाई पंचायत से आयी है. शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
पंचायत के टकवरा गांव निवासी नवीन मिश्र ने यह शिकायत की है. उनका आरोप है कि राजू कुमार साह की पुत्री पुष्पांजलि कुमारी के नाम पर मनरेगा की राशि उठायी गयी है. बताया गया है कि उसने 69.33 घन फुट मिट्टी काटी है. रिकॉर्ड में जिस दिन उसके काम करने का जिक्र है, उस दिन उसकी आयु महज दो साल थी. इसी तरह रूपा व रानी को राजू साह की पुत्री बताया
दो साल की बच्ची
गया है,
जबकि उनका रिश्ता भाई-बहन का है. रानी व रूपा को मनरेगा के तहत काम करने वालों की सूची में शामिल किया गया है. जिस तिथि को काम दिखाया गया है, दोनों की उम्र आठ से दस साल ही थी. नवीन का आरोप है कि रिकॉर्ड के अनुसार, कई सरकारी कर्मियों ने भी मनरेगा के तहत मजदूरी कर राशि उठायी है. कई इंटर व ऑनर्स पास व्यक्ति के नाम पर अंगूठा लगा कर पैसे उठाये गये हैं.
आठ से 10 साल की दो बहनों ने भी किया काम
सरकारी काम करते हुए उठायी मनरेगा की राशि
सीएम से हुई शिकायत हरकत में आया प्रशासन
डीडीसी को मिली मामले की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी