28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाई मशीन से बनायी िबजली, जलाये बल्ब

सिलाई मशीन के अधिक उपयोग कर महिलाओं की परेशानियों को कम कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं रिजवी सिलाई मशीन से िबजली उत्पादन करने का िरसर्च कर रहे हैं रिजवी. मड़वन (मुजफ्फरपुर) : अाविष्कार बड़े शहर व बड़े संस्थान में ही नहीं, छोटे-छोटे गांव व मोहल्लों में भी हो सकता है. कपड़ों की […]

सिलाई मशीन के अधिक उपयोग कर महिलाओं की परेशानियों को कम कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं रिजवी

सिलाई मशीन से िबजली उत्पादन करने का िरसर्च कर रहे हैं रिजवी.
मड़वन (मुजफ्फरपुर) : अाविष्कार बड़े शहर व बड़े संस्थान में ही नहीं, छोटे-छोटे गांव व मोहल्लों में भी हो सकता है. कपड़ों की कटाई व सिलाई पर रिसर्च करने वाला टेलर ने सिलाई मशीन के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया है. और इससे लाइट जलाने के साथ-साथ मोबाइल भी चार्ज कर दिखाया है. भौतिकी, रसायन व गणित(पीसीएम) से इंटरमीडिएट पास करने वाले करजा निवासी मो रिजवी का यह प्रयास सुदूर ग्रामीण इलाकों में रोशनी फैला सकता है. रिजवी का प्रयास है महिलाएं सिलाई कर आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बने और इस मशीन से बिजली उत्पादन कर घर में रोशनी फैलाये. इनका दावा है कि बिजली का उत्पादन कर स्टोर भी किया जा सकता है. और सुबह शाम इस रोशनी का उपयोग खाना बनाने से लेकर पढ़ाई तक किया जा सकता है. हालांकि इस पर आगे भी रिसर्च जारी है.
रिजवी ने बताया कि अल्टरनेटर का सारा डिवाइस इसी मशीन में लगाकर बिजली तैयार किया जा रहा है. घर्षण के सिद्धांत के आधार पर सिलाई मशीन से विद्युत उत्पादन किया गया है. सिलाई मशीन में मैगनेट युक्त रोटर और क्वायल तार कॉपर की आवश्यकता पड़ती है. जैसे ही सिलाई मशीन को पैरों से चलाना शुरू करते हैं. तो मैगनेट अपने आप चलने लगता है. और फिर मैगनेट एसी विद्युत उत्पादित करता है. मैगनेट से दो तार मशीन के नीचे से निकाला जाता है. जिस गति से हम सिलाई मशीन को चलाते हैं, उसी हिसाब से विद्युत पैदा होता है.
इस माध्यम से लगभग छह से 14 वोल्ट विद्युत उत्पादन हो सकता है.इससे छोटे-छोटे बल्ब जलाने के साथ ही मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं. आने वाले समय में इनवर्टर के जरिये बिजली को स्टॉक किया जा सकता है. इसका पावर भी बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले रिजवी ने एक शर्ट का भी अविष्कार किया था, जिसमें बल्ब लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें