चार माह से बाधित है आवागमन
Advertisement
सड़क के लिए रामबाग के लोगों ने किया प्रदर्शन
चार माह से बाधित है आवागमन कछुए की गति से चल रहा निर्माण कार्य, गुणवत्ता नहीं नाले पर बने स्लैब बनने के साथ ही टूटने लगे शिलापट्ट पर योजना, राशि का उल्लेख नहीं सड़क जाम करते लोग. मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर 41 रामबाग में माई स्थान के पास सात निश्चय के तहत सड़क, नाला व […]
कछुए की गति से चल रहा निर्माण कार्य, गुणवत्ता नहीं
नाले पर बने स्लैब बनने के साथ ही टूटने लगे
शिलापट्ट पर योजना, राशि का उल्लेख नहीं
सड़क जाम करते लोग.
मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर 41 रामबाग में माई स्थान के पास सात निश्चय के तहत सड़क, नाला व पानी पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले चार माह से धीमी गति से चल रहा है. निर्माण गली में हो रहा है और रामबाग मेन रोड पर निर्माण सामग्री होने के कारण रास्ता बाधित है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने सुधीर ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन किया. साथ ही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी व प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत की. इसमें बताया कि निर्माणाधीन स्थल पर जो शिलापट्ट लगा है उस पर न तो योजना का नाम है और न ही राशि का उल्लेख है. हाल ही जो नाला का स्लैब ढाला गया,
वह टूट रहा है. मुख्य सड़क पर निर्माण सामग्री रखने के कारण पूरा रास्ता बंद है. रोज सैकड़ों लोगों का इस रास्ते से आना जाना होता है. सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. आये दिन लोग गिरते रहते हैं. अगर इमरजेंसी को किसी अस्पताल ले जाना होता है तो भारी परेशानी होती है. आखिर निर्माण कार्य का समय निर्धारित होता है. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से कहा कि ससमय निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो. ताकि लोगों को परेशानी ना हो. प्रदर्शन में हरि किशोर, श्रीकांत सिंह, शंभु महतो, सुबोध कुमार, बबन पटेल, विक्की कुमार, अशोक महतो, कुंदन कुमार, अमित कुमार, अनिश गुप्ता, आकाश कुमार सहित दर्जनों मोहल्लेवासी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement