Advertisement
डायन का आरोप लगा महिला का सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया
मुशहरी/मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाने के गुढ़मी गांव में शुक्रवार की दोपहर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई. कुछ लोगों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर पहले उसके सिर का बाल मुड़वा दिया, फिर पूरे गांव में उसे घुमाया. बचाने आये परिवार के सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित महिला घायल […]
मुशहरी/मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाने के गुढ़मी गांव में शुक्रवार की दोपहर मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई. कुछ लोगों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर पहले उसके सिर का बाल मुड़वा दिया, फिर पूरे गांव में उसे घुमाया. बचाने आये परिवार के सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित महिला घायल अवस्था में एसएसपी कार्यालय पहुंची. वहां सिटी एसपी आनंद कुमार से मिल कर आपबीती सुनायी. सिटी एसपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी मुशहरी थानाध्यक्ष को दी है. महिला की स्थिति गंभीर देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सौंपे आवेदन में महिला ने बताया है कि वह मुशहरी थाने के गुढ़मी गांव की रहनेवाली है.
उसके पड़ोस के दिलीप राय, बालेश्वर राय, मुकेश राय, बच्चन राय, नरेश राय, महेंद्र राय, जितेंद्र राय, उमाशंकर राय, कृष्ण चंद्र, दानीशंकर राय, भोला राय,राज किशोर राय और देवेंद्र राय पिछले दो साल से डायन कह कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. भय से उसने पुलिस से शिकायत नहीं की है. इस बीच शुक्रवार की सुबह सभी डायन का आरोप लगा कर उससे मारपीट करने लगे. उसके बाद नाई बुला जबरन उसका बाला मुड़वा दिया. फिर उसे अर्द्धनग्न कर पूरे समाज में घुमाया.
बंद कर दिया था घर का रास्ता
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपितों ने उसका व उसके परिवार के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मोहल्ले में किसी की भैंस या बकरी मरती है, तो वे उसको ही इसका जिम्मेवार बता कर गाली- गलौज करते हैं. पिछले तीन दिनों से नरेश राय, महेंद्र राय और दिलीप राय समेत सभी नामजद आरोपितों ने उसके घर का रास्ता बंद कर दिया था. शुक्रवार की सुबह उसके बेटे ने घर से बाहर निकलना चाहा, तो उसके पैर में कांटा चुभ गया. वह कांटे को हटाने लगा, तो आरोपितों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. बेटे के चिल्लाने पर जब वह उसे बचाने गयी, तो सभी उसके साथ भी मारपीट करने लगे.
डेढ़ साल पहले झोंपड़ी में लगा दी थी आग
एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगाया है कि डेढ़ साल पहले एक भैंस की मौत हो गयी थी. उसके बाद आरोपितों ने उस पर डायन का आरोप लगा कर पहले तो गाली-गलौज की, फिर उसकी झोंपड़ी में आग लगा दी थी. इसकी शिकायत मुशहरी पुलिस और एसएसपी को की थी. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण दुबारा उसके परिवार पर हमला किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement