13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज फ्लॉवर मिल पर आयकर की छापेमारी

नोिटस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई आयकर िवभाग की पटना व मुजफ्फरपुर की टीमों ने आटा, सत्तू व बेसन निर्माता राज फ्लॉवर मिल व राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के क्लब रोड स्थित दफ्तर में छापेमारी की. यहां से टर्न ओवर का ब्योरा व बैंक पासबुक, बही-खाते की जानकारी ली. मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स विभाग […]

नोिटस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई

आयकर िवभाग की पटना व मुजफ्फरपुर की टीमों ने आटा, सत्तू व बेसन निर्माता राज फ्लॉवर मिल व राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के क्लब रोड स्थित दफ्तर में छापेमारी की. यहां से टर्न ओवर का ब्योरा व बैंक पासबुक, बही-खाते की जानकारी ली.
मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को राज फ्लॉवर मिल व राज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के क्लब रोड, कालीबाड़ी व रमना स्थित कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान पटना व मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम ने कार्यालय में कागजातों की जांच की. साथ ही विभिन्न कंपनियों से किये गये टर्नओवर का ब्योरा, बैंक पासबुक व बही-खातों को जब्त कर लिया. सूत्रों की मानें, तो प्रोपराइटर ने विभिन्न कंपनियां खोल कर पिछले एक साल में करोड़ों का टर्नअोवर किया है. कई संपत्ति की खरीद की है. जमीन के अलावा अन्य जगहों पर भी पैसा लगाया है.
छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने प्रोपराइटर दिलीप कुमार से व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी ली. विभिन्न क्षेत्रों में किये गये इनवेस्टमेंट का भी ब्योरा लिया. टीम ने बेसन, सत्तू, आटा के अलावा मुरगी दाना
राज फ्लॉवर मिल
व्यवसाय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसके टर्नओवर के बारे में संबंधित कागजात मांगे गये. टीम ने जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में भी ब्योरा मांगा. बताया जाता है कि विभाग को मुर्गी दाना व आटा व्यवसाय से काफी कम टैक्स प्राप्त हो रहा था, जबकि दोनों व्यवसाय से कई सेक्टर में इनवेस्ट अधिक था. विभाग की ओर से इसके लिए पहले नोटिस जारी किया गया था. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने सर्वे किया.
कई जगह चल रहा व्यवसाय
राज फ्लॉवर मिल के प्रोपराइटर शिवशंकर साहू, दिलीप कुमार व मनोज कुमार का संयुक्त व्यवसाय कई जगहों पर चल रहा है. सदातपुर स्थित राज फ्लॉवर मिल के अलावा कल्याणी स्थित प्रतिष्ठान, क्लब रोड स्थित कार्यालय व कालीबाड़ी रोड स्थित आटा उद्योग का प्रतिष्ठान कई साल से चल रहा था. इसकी जानकारी विभाग को थी. प्रोपराइटर अपने टर्नओवर के आधार पर इनकम टैक्स नहीं चुका रहे थे. पिछले पांच सालों में तीनों भाइयों ने कई जगह संपत्ति अर्जित की है. कई जमीन की खरीद भी हुई. विभाग को जानकारी मिलने के बाद सर्वे की कार्रवाई की गयी. जानकारी हो कि सदातपुर स्थित राज फ्लॉवर मिल को बिजली चोरी के आरोप में पहले जुर्माना भी किया जा चुका है. वहीं, गेहूं की कालाबाजारी के मामले में पहले छापा पड़ चुका था. मिल में आटा, सत्तू व बेसन का निर्माण किया जाता है.
जांच के दौरान अधिकारियों को मिले कई दस्तावेज
विभिन्न कंपनियों से किये गये टर्नओवर का लिया ब्योरा
पिछले एक साल के दौरान करोड़ों का किया इनवेस्ट
कंपनी का प्रोडक्ट अशर्फी गोल्ड के नाम से िमलता है बाजार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें