18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने में छह बार बदला तापमान

बढ़ी परेशानी. पल-पल बदल रहा तेवर, दिन में धूप, तो रात में घना कोहरा मुजफ्फरपुर : सर्दी का मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. एक दिन में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप, तो शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड व रात में घना कोहरा. मौसम के उतार-चढ़ाव […]

बढ़ी परेशानी. पल-पल बदल रहा तेवर, दिन में धूप, तो रात में घना कोहरा

मुजफ्फरपुर : सर्दी का मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. एक दिन में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप, तो शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड व रात में घना कोहरा. मौसम के उतार-चढ़ाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब एक महीने के अंदर मौसम ने छह बार यू टर्न लिया है.
सामान्यत: यह देखा जाता है कि 14 दिसंबर से ठंड तेवर में आ जाता है, जो 14 जनवरी के बाद ही कम होता है. लेकिन इस बार सर्दी कुछ अलग तरह का रंग दिखा रही है. सिर्फ 14 से 31 दिसंबर के बीच के मौसम पर गौर करें तो इस दौरान सिर्फ 17, 27 व 28 दिसंबर काे ही लोगों को गलन वाली ठंड महसूस हुई है. बाकी दिनों में गुलाबी ठंड देखने को मिली है.
ठंड के उतार-चढ़ाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.5 रहने से लोग घर में दुबके हुए थे. बीते छह साल में 19 दिसंबर का न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री उपर 11 डिग्री के पार पहुंच गया था. मौसम वैज्ञानिक इसे ठंड का उतार-चढ़ाव ही मान रहे हैं. लेकिन मौसम के इस तरह बार-बार बदलने से लोग असहज महसूस कर रहे हैं. चार दिसंबर से ठंड रंग में आयी थी. लेकिन महज 15 दिनों में चार बार पारा नीचे-ऊपर चढ़ा. मौसम वैज्ञानिक पश्चिमी विक्षोभ का दबाव घटने व बढ़ने से मौसम में इतना बदलाव आने की बात कह रहे हैं.
असहज महसूस कर रहे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें