24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाअों को नहीं िमल रहा मातृत्व लाभ

अस्पताल परिसर में खुले ग्राहक सेवा केंद्र से नहीं मिल रहा लाभ जानकारी के अभाव में महिलाओं का नहीं खुल रहा है अकाउंट चेकअप के लिए रोज आ रहीं 20 महिलाएं, एक माह में खुले 17 अकाउंट मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ के लिए सदर अस्पताल में खुले बीओबी के ग्राहक सेवा केंद्र में […]

अस्पताल परिसर में खुले ग्राहक सेवा केंद्र से नहीं मिल रहा लाभ

जानकारी के अभाव में महिलाओं का नहीं खुल रहा है अकाउंट
चेकअप के लिए रोज आ रहीं 20 महिलाएं, एक माह में खुले 17 अकाउंट
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ के लिए सदर अस्पताल में खुले बीओबी के ग्राहक सेवा केंद्र में अपेक्षाकृत अकाउंट नहीं खुल रहा है. यहां कर्मी लोगों के इंतजार में रहते हैं, लेकिन लाभुक अकाउंट के लिए केंद्र में नहीं पहुंचते. नतीजा करीब एक महीने में यहां मात्र 17 अकाउंट ही खुल पाये हैं. सदर अस्पताल में रोज 20 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण होता है. लेकिन जागरूकता के अभाव में महिलाएं ग्राहक सेवा केंद्र नहीं पहुंच पातीं.
अस्पताल प्रशासन उदासीन : यहां इलाज के लिए आनेवाली महिलाओं को यह पता नहीं होता कि डिलेवरी के बाद जो चेक मिलेगा, उसके भुगतान के लिए अस्पताल परिसर में ही व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसके लिए उन्हें आधार कार्ड सहित पासपोर्ट साइज का दो फोटो लाना होगा. उन्हें यहां बिना रुपये लिये अकाउंट खोलने की व्यवस्था है. जानकारी नहीं होने के कारण महिलाएं अपना चेकअप करा कर लौट जाती हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसके लिए अबतक इसका कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है.
कहां खुलता है अकाउंट, नहीं पता : सोमवार को मातृत्व लाभ की राशि का चेक लेने आयी महिलाओं को अकाउंट नहीं होने के कारण परेशानी हुई. महिलाओं का कहना था कि उनका अकाउंट नहीं है, अब वे चेक कहां भुनायेंगी.
यहां बताया ही नहीं गया कि अकाउंट खुलता है. पहले से पता होता तो यहीं अकाउंट खुलवा लेते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें