22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीदी का देवर अश्लील मैसेज भेजकर करता है टार्चर, थाने का चक्कर काट रही पीड़िता

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के पानापुर ओपी अंतर्गत एक गांव की छात्रा अपने ही एक संबंधी के अश्लील हरकत से परेशान है. उसकी बहन के देवर ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो व मैसेज भेज उसका जीना मुहाल कर दिया है. उसके इस अश्लील हरकत को रोकने के लिए पीड़िता अपने गांव के थाने सहित […]

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के पानापुर ओपी अंतर्गत एक गांव की छात्रा अपने ही एक संबंधी के अश्लील हरकत से परेशान है. उसकी बहन के देवर ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो व मैसेज भेज उसका जीना मुहाल कर दिया है. उसके इस अश्लील हरकत को रोकने के लिए पीड़िता अपने गांव के थाने सहित शहर के कई थानों का चक्कर लगा रही है. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल कर रही है.
पानापुर के एक गांव की एक छात्रा के बहन का देवर उसे एक माह से भी अधिक समय से परेशान कर रखा है. पहले वह उसके मोबाइल पर फोन कर एकतरफा प्रेम करने की बात कहता रहा. छात्रा मजाकिया संबंध होने के कारण उसके हरकत को नजरअंदाज करती रही. लेकिन उसकी हरकत बढ़ती ही गयी.
स्थिति यह हो गयी कि छात्रा ने जब उससे बात करना बंद कर दिया तो वह उसके मोबाइल पर गंदे मैसेज और वीडियो भेजना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब उसने अश्लील वीडियो में उसका चेहरा लगा भेजना शुरू कर दिया. इस तरह के वीडियो जब उसने अपनी भाभी के भी मोबाइल पर भेज दिया तो बहन की अश्लील वीडियो देख वह भड़क गयी. बहन से पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हुआ.

मामले का खुलासा होने के बाद छात्रा की बहन व बहनोई भी उसे न्याय दिलाने के लिए सजग हो गये. सभी उक्त आरोपित पर कार्रवाई कराने के लिए पानापुर ओपी पहुंचे. पानापुर पुलिस ने उन्हें यहां सर्विलांस की व्यवस्था नहीं होने की बात कह शहर के थाने में जाने की बात कहीं. पीड़िता के साथ उसके परिजन मिठनपुरा थाने पहुंचे. मिठनपुरा पुलिस उसकी बातों को गौर से सुना और आरोपित युवक के मोबाइल पर फोन कर उसे फटकार लगायी. साथ ही पीड़िता को महिला थाने पहुंच मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की राय दी. हालांकि पीड़िता अभी तक महिला थाने पहुंच मामले की शिकायत नहीं दर्ज करा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें