22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार व समाज के दुश्मन हैं नक्सली

मीनापुर: एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने गुरुवार को कहा कि माओवादी परिवार व समाज के दुश्मन होते हैं. इसलिए नक्सलियों की बातों में नहीं आयें. समाज की मुख्य धारा में रह कर परिवार के साथ सुख-चैन का जीवन बितायें. श्री ब्रजेश कोइली पंचायत के उमवि खरहर में नक्सलवाद के परिणाम पर आधारित नाटक उजाला के […]

मीनापुर: एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने गुरुवार को कहा कि माओवादी परिवार व समाज के दुश्मन होते हैं. इसलिए नक्सलियों की बातों में नहीं आयें. समाज की मुख्य धारा में रह कर परिवार के साथ सुख-चैन का जीवन बितायें. श्री ब्रजेश कोइली पंचायत के उमवि खरहर में नक्सलवाद के परिणाम पर आधारित नाटक उजाला के समापन पर बोल रहे थे.
स्कूल परिसर में उजाला का मंचन 12.15 में शुरू हुआ. इसमें सूर्या डॉन पहुंचता है. लोगों से अपने संगठन में जुड़ने की अपील करता है. इसके बाद एक पुलिस मुखबिर की हत्या कर देता है. नाटक के दृश्य बदलते गये. लोग पूरे मनोयोग से उसे देखते रहे. इस दौरान नक्सली संगठन छोड़ कर आये एक युवक की बहन की हत्या का दृश्य दर्शकों को भावविह्वल कर गया. इसके बाद मृतका के भाई व पिता मिलकर सूर्या पर गोलियों की बौछार कर देते हैं.
एएसपी ने नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि नक्सलियों का खात्मा इसी तरह होता है. इसलिए शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए इनसे दूर रहें. जो लेाग नक्सली संगठन से जुड़ गये हैं वे मुख्य धारा में जुड़ें. उनके लिए सरकार कई तरह की सहायता देती है. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, मुखिया अजय कुमार, सरपंच मनोज कुमार, एचएम सुनील कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष लखनलाल निषाद, विजय झा, मुन्ना झा, अरुण सहनी, सरिखन सहनी आदि थे. वहीं डेरा चौक पर चाइबासा के अनुपम गोस्वामी के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया. वहां सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली, एसआई सुरेश यादव, महंत कृत भूदेव दास, जन कल्याण संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष अमित साह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें